Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रचिन रवींद्र जितना अपने शानदार शॉट्स को लेकर चर्चा में रहते है उससे कहीं ज्यादा अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे है. पेशे से फैशन ड…और पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो रहे रचिन रवींद्र को किसके ग्लैमर ने किया क्लीन बोल्ड

रचिन की गर्लफ्रेंड का भारत से क्या कनेक्शन है ?

हाइलाइट्स

  • रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए.
  • रचिन की गर्लफ्रेंड प्रेमिला भारतीय मूल की फैशन डिजाइनर हैं.
  • रचिन और प्रेमिला पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड तो मैच हार गई पर उनकी टीम का एक बल्लेबाज इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद स्टार बन गया. साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रचिन रवींद्र जितना अपने शानदार शॉट्स को लेकर चर्चा में रहते है उससे कहीं ज्यादा अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे है.

पेशे से फैशन डिजाइनर प्रेमिला का भारत से खास कनेक्शन है. वो भारतीय मूल की हैं. उनके पिता का नाम जे मोरार है, पिछले 3 साल से वो रचिन को डेट कर रही है. सोशल मीडिया पर प्रेमिला और रचिन की कई तस्वीरें वायरल है . प्रेमिला खुद बहुत खूबसूरत है और अक्सर इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें बहुत वायरल रहती है .

कैसे मिले रचिन-प्रेमिला ?

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड  प्रेमिला मोरार बला की खूबसूरत और न्यूजीलैंड में काफी लोकप्रिय है .पेशे से फैशन डिजाइनर प्रेमिला का भारत से खास कनेक्शन है. वो भारतीय मूल की हैं. उनके पिता का नाम जे मोरार है.रचिन रविंद्र और उनकी गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया में भी फॉलो करते हैं. मोरार इंस्टाग्राम में रचिन के साथ कई तस्वीरें भी पोस्ट कर चुकी हैं. रचिन रविंद्र की गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार क्रिएटिव आर्ट्स से ग्रेजुएट हैं. उनका खुद का फैशन ब्रांड भी है, जिसे उन्होंने 2017 में लॉन्च किया था. फैशन ब्रांड का नाम उन्होंने मोरार फैशन रखा है. फैशन इंडस्ट्री में प्रेमिका खूबसूरत डिजाइन के काफी फेमस हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में रचिन ‘राज’

बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज की  पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में तूती बोलती रही. रचिन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे.रचिन ने 4 मैचों में 65.75 के औसत और 106.48 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 शतक लगाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज रहे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए रचिन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. रचिन ने कई मौकों पर किफायती गेंदबाजी भी की और संकेत दिया कि वो भविष्य के बड़े सुपर स्टार बनने जा रहे है.

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो रहे रचिन रवींद्र को किसके ग्लैमर ने किया क्लीन बोल्ड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment