Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तैयारी जोरों पर है। पिछली बार फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। बाबर आजम, फखर जमां और फहीम अशरफ फिर से पाक टीम में शामिल हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के बने थे काल, इस बार भी पाकिस्तान की टीम में

बाबर आजम और फखर जमां बन सकते हैं भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खतरा

हाइलाइट्स

  • भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तैयारी जोरों पर है.
  • बाबर आजम, फखर जमां और फहीम अशरफ पाक टीम में शामिल.
  • भारत पिछली हार का बदला लेना चाहेगा.

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब कुछ ही दिन का वक्त बचा है. टीम इंडिया पिछली बार इसे हासिल करने से चूक गई थी. फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया था. विराट कोहली की कप्तानी में जो नहीं हुआ वो रोहित शर्मा की टीम करना चाहेगी. पिछली बार के चैंपियंस ट्रॉफी में 3 ऐसे खिलाड़ी थी जो इस बार भी पाकिस्तान की टीम का हिस्सा हैं. फाइनल में दो खिलाड़ी तो भारत के लिए काल बन गए थे.

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में जब इस बार मुकाबला होगा तो फैंस के जहन में पिछली बार खेले गए फाइनल की याद होगी. पाकिस्तान जहां पिछली बार मिली जीत पर इतरा रहा होगा तो भारत उस हार का बदला लेना चाहेगा. बाबर आजम, फखर जमां और फहीम अशरफ को पिछली बार भी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिली थी और इस बार भी ये तीनों टूर्नामेंट खेलने उतरेंगे.

1. बाबर आज़म:

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 2017 के एडिशन में सरफराज अहमद की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तब से पाकिस्तान क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में अपनी जगह बना ली है, लेकिन अभी तक आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुए हैं. भारत के खिलाफ फाइनल में 52 बॉल पर 46 रन की अहम पारी खेल टीम को 338 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

2. फखर जमान:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का चैंपियन बनाने में फखर जमां का सबसे बड़ा रोल था. भारत के खिलाफ फाइनल में इस बल्लेबाज ने एक ऐसी पारी खेली जिसकी वजह से उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. 106 बॉल पर 12 चौके और 3 छक्के की मदद से फखर जमान की शानदार सेंचुरी ठोकी थी. इस शतक की बदौलत ही पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 338 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था.

3. फहीम अशरफ:

एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी जिसने पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी इस बार भी टीम का हिस्सा है. फहीम अशरफ का मामला क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान करता है, क्योंकि यह ऑलराउंडर सालों से नियमित रूप से टीम में नहीं रहा है. कुछ खास ना करने के बाद भी फहीम को चयनकर्ताओं ने आईसीसी के इस बड़े इवेंट के लिए टीम में जगह दी है. पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 1 मैच में ही इस खिलाड़ी को मौका मिला था.

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के बने थे काल, इस बार भी पाकिस्तान की टीम में

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment