Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:भाषा

Last Updated:

IND vs PAK Champions Trophy: भारत से हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान टूट गए हैं. इस हार के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का अभियान लगभग खत्म हो गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म हो गया हमारा अभियान, अब तकदीर… हार से टूटा पाकिस्तान का कप्तान

IND vs PAK: भारत ने मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.

हाइलाइट्स

  • भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.
  • यह चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है.
  • विराट कोहली ने वनडे करियर कर 51वां शतक लगाया.

दुबई. भारत से हार के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का अभियान लगभग खत्म हो गया है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने रविवार को यह बात कही है. भारत ने दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है. पाकिस्तान से मैच के बाद ग्रुप ए से भारत पॉइंट टेबल में पहले और न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान को आखिरी ग्रुप मैच बांग्लादेश से खेलना है.

मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया है. अब हमें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. एक मैच बाकी है तो थोड़ी सी उम्मीद बची है. लेकिन एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है. हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिए थी.’

पाकिस्तानी कप्तान ने भारत की जीत का श्रेया 51वां वनडे शतक जमाने वाले विराट कोहली को दिया. उन्होंने कहा,‘ वे इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं दंग हूं. पूरी दुनिया कह रही थी कि वे फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उन्होंने इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाए. उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिलेतारीफ है. हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके.’

मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘हम इस नतीजे से निराश हैं. हमने सभी विभागों में गलतियां की और बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके. हमने खराब शॉट खेले. हमने खराब फील्डिंग की. इसके बाद जीत की उम्मीद नहीं की जा सकती.’

पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ एक समय 2 विकेट पर 151 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसने बाकी 8 विकेट जल्दी गंवा दिए और 241 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने 43वें ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 100 रन की नाबाद पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म हो गया हमारा अभियान, अब तकदीर… हार से टूटे रिजवान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment