Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ritika Sajdeh look in Champions Trophy 2025 final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया, वहीं स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्न…और पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में रितिका सजदेह का समर कूल लुक बना फैशन इंस्पिरेशन, एलीगेंट स्टाइल ने जीता फैंस का दिल

अगर आप भी गर्मी में फैशनेबल और कूल दिखना चाहती हैं, तो रितिका का यह लुक एक बेहतरीन इंस्पिरेशन हो सकता है. Image: instagram-ICC

Ritika Sajdeh blue dress at ICC Champions Trophy final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जहां भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता, वहीं स्टेडियम में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह का स्टाइलिश लुक(Ritika Sajdeh look in Champions Trophy 2025 final) भी चर्चा में रहा. उन्होंने ब्लू और व्हाइट स्ट्राइप्ड मिनी शर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह काफी कूल कंफर्टेबल दिख रही थीं. उनका यह कैज़ुअल लेकिन ट्रेंडी लुक न सिर्फ कंफर्टेबल था बल्कि स्टाइलिश भी लगा. अगर आप भी गर्मी में फैशनेबल और कूल दिखना चाहती हैं, तो रितिका का यह लुक एक बेहतरीन इंस्पिरेशन हो सकता है. आइए जानते हैं इसे स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स.

रितिका सजदेह का स्टाइल स्टेटमेंट-

Dubai: Indian cricket team captain Rohit Sharma with his family after India won against New Zealand in the ICC Champions Trophy 2025 final cricket match, in Dubai, UAE, Sunday, March 9, 2025. India won by 4 wickets to lift the ICC Champions Trophy 2025. (PTI Photo/Arun Sharma) (PTI03_10_2025_000006B) *** Local Caption *** Go

रितिका ने मैंच के दौरान अपने लुक को सिंपल लेकिन एलीगेंट रखा था. उनकी ब्लू शर्ट ड्रेस गर्मी के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस थी, जो न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि कंफर्टेबल भी नजर आई. उन्होंने इसे मिनिमल एक्सेसरीज़ और कैजुअल फुटवियर के साथ पेयर किया, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक बन गया. उनके इस आउटफिट को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि गर्मी में कूल और फ्रेश लुक पाने के लिए यह परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन है.

गर्मी के लिए परफेक्ट समर ड्रेस-
अगर आप भी इस गर्मी में कंफर्ट के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो रितिका का यह लुक ट्राई कर सकती हैं. शर्ट ड्रेस को स्नीकर्स या सैंडल के साथ स्टाइल किया जा सकता है, जिससे यह एकदम कूल और ट्रेंडी लगेगा. इसके अलावा, इसे बेल्ट, कैप और हल्के ज्वेलरी के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment