Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

चैंपिंयंस ट्रॉफी 2025 से पहले क्रिकेट के मैदान पर लागू हो सकते है नए नियम जो ना सिर्फ चौंकाने वाले होंगे ये नियम सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लागू किए जाएंगे. नए नियम में सबसे हैरान करने वाला ये होगा कि एक …और पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आएंगे चौंकाने वाले नियम, एक गेंद पर होंगे दो शिकार

नए नियम से बदल जाएगी क्रिकेट की तस्वीर, ऑस्ट्रेलिया लागू करेगा सबसे पहले नियम

हाइलाइट्स

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले नए नियम लागू होंगे.
  • एक गेंद पर दो बल्लेबाज हो सकेंगे आउट.
  • मेडन ओवर खेलने पर बल्लेबाज आउट माना जाएगा.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे बदलाव होने जा रहे है जो आपको हैरान कर देगा. क्रिकेट खेल को और रोमांचक बनाने के लिए क्रिकेट  ऑस्ट्रेलिया  कुछ ऐसे नियम ला सकती है जिसके बारे में अभी तक किसी ने सोचा भी नहीं होगा. ये बदलाव सिर्फ वनडे और टी-20 के लिए प्रस्तावित है और  टेस्ट क्रिकेट को इससे दूर रखा जाएगा.

नए नियमों को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया अपनाने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया को हमेशा ही क्रिकेट में नए-नए प्रयोग करने के लिए जाना जाता रहा है. मॉडर्न क्रिकेट में कई सारी चीजें ऐसी हैं जिन्हें सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही आजमाया था.  ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में कुछ नए नियम जोड़े जा सकते हैं. दुनियाभर की टी-20 लीग्स में कई तरह के अनोखे नियम इस्तेमाल किए जाते हैं जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट में इस्तेमाल नहीं होता है। CA अब जो नए नियम लाने जा रही है उनका इस्तेमाल केवल उनकी लीग में ही होगा। ऑस्ट्रेलिया का ये प्रयास सफल होता है तो आईसीसी भी इस पर विचार कर सकती है.

एक गेद पर दो बल्लेबाज आउट 

अब तक क्रिकेट में एक गेंद पर एक ही बल्लेबाज को आउट होते देखा गया है, लेकिन CA एक ऐसा नियम लाने पर विचार कर रही है जिससे एक ही गेंद पर दो बल्लेबाजों को भी आउट किया जा सकेगा। जब कभी कोई खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू, कैच आउट या क्लीन बोल्ड हो जाता है तो ऐसे में दूसरे छोर के बल्लेबाज को आउट करने का कोई भी प्रावधान नहीं है। हालांकि, CA के नए नियम के मुताबिक दोनों ही एंड पर रन आउट होने के साथ ही अगर एक बल्लेबाज किसी और तरह से आउट होता है तो दूसरे एंड के बल्लेबाज को रन आउट किया जा सकेगा। कुल मिलाकर इस नियम के आने के बाद एक ही गेंद पर दो बल्लेबाजों का आउट होना संभव हो जाएगा। यानि अब हर गेंद पर आउट होने की संभावना दोनों एंड पर होगी जो क्रिकेट को और रोमांचकारी बना देगा.

मेडन खेला तो लौटो पवेलिएन 

क्रिकट ऑस्ट्रेलिया  गेंदबाजों को खुश करने वाला एक नियम भी ला सकती है. इस नियम के तहत अगर कोई गेंदबाज मेडन ओवर डालता है तो बल्लेबाज को आउट दिया जा सकता है. हालांकि, इसमें थोड़ी सी ढील इस शर्त पर मिल सकती है कि उस गेंदबाज को चार की बजाय पांच ओवर कराए जाएं.

एक एंड से दो ओवर 

क्रिकेट के किसा भी फार्मेट  में आमतौर पर देखा गया है कि हर ओवर के बाद एंड बदला जाता है, लेकिन CA इसमें भी बदलाव लाने का विचार कर रहा है. CA बैक टू बैक ओवर का नियम लाने के प्रयास में है. इस नियम के तहत एक ही एंड से लगातार दो ओवर कराया जा सकेगा. इसके साथ ही अगर कोई कप्तान चाहे तो अपने एक ही गेंदबाज से एक ही एंड से लगातार दो ओवर भी करा सकता है.

तोड़ने फोड़ने वाला बल्लेबाज

भारत में IPL में इम्पैक्ट  प्लेयर नियम की कहानी से से काफी मिलता-जुलता है डेजिग्नेटेड हिटर का नियम हालांकि, क्रिकट ऑस्ट्रेलिया  इसमें  थोड़ा सा बदलाव करने की कोशिश में है। इम्पैक्ट प्लेयर में जहां पूरे खिलाड़ी को ही बदल दिया जाता है, लेकिन यहां ऐसा होता नहीं दिखेगा. इस नियम के तहत दोनों ही टीमें अपनी प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम देंगी जो सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए आएगा. इस खिलाड़ी को फील्डिंग करने की भी जरूरत नहीं होगी। IPL में इस्तेमाल होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर में किसी बल्लेबाज को बाहर करके गेंदबाज या किसी गेंदबाज को बाहर करके बल्लेबाज को लाया जा सकता है. साफ है ये नए नियम खिलाड़ियों को थोड़ा कन्फ्यूस करेंगे वहीं दर्शको के लिए ऐसे नियम खेल के रोमांच में मस्ती का काम करेंगे.

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आएंगे चौंकाने वाले नियम, एक गेंद पर होंगे दो शिकार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment