[ad_1]
Last Updated:
पिछले कुछ सालों से सफेद गेंद की क्रिकेट में भारत के नंबर 1 गेंदबाज के तौर पर उभरे वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट लेकर मैन आफ दि सीरीज का खिताब जीता और ये साबित भी किया कि वो स्पिन गेंदबाजी में देश…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट लिए.
- चक्रवर्ती का चैंपियंस ट्रॉफी में चयन नहीं हुआ.
- टी-20 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद वनडे में चयन नहीं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड का बहुत मशहूर गाना है कर्म किए जा फल की इच्छा मत करना इंसान, जैसा कर्म करेगा वैसा फल देगा भगवान, पर लगातार कर्म करने के बाद भी यदि फल ना मिले तो फिर इंसान क्या करेगा. भारतीय टीम में एक ऐसी ही शख्सियत है जो लगातार अच्छा करके भी ना तो बहुत ज्यादा चर्चा में है और ना ही चयनकर्ता उनको वनडे लायक समझ रहे है.
एक गेंदबाज का काम है विकेट लेना और टीम को मैच जिताना और ये दोनों काम वरुण चक्रवर्ती बहुत शानदार तरीके से कर रहे है और टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े ट्रंपकार्ड भी बन चुके है. फिर ऐसा क्या है कि वरुण को वनडे क्रिकेट के लिए उपयोगी नहीं समझ गया. वैसे चयनकर्ताओं के पास अभी भी वक्त है कि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के साथ जोड़ा जाए.
चक्रवर्ती का ना तो चयन और ना ही चर्चा
हाल में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में जब वरुण ने 7.67 की इकॉनामी के साथ 14 विकेट चटकाए तो इस बात को लेकर बहस शुरु हो गई कि चयनकर्ताओ ने वरुण को टीम में ना लेकर कहीं बड़ी गलती तो नही कर दी. वरुण चक्रवर्ती अब एक टी20 सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. हालांकि अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो वे अभी भी वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर के नाम है. उन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 सीरीज में 15 विकेट अपने नाम किए थे.चक्रवर्ती ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के बाद 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें 11.25 की शानदार औसत के साथ 31 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं.इसी तरह वह अब तक कुल 18 टी-20 मुकाबलों में 14.06 की औसत और 7.02 की इकॉनमी से 33 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वह 2 बार 5 विकेट हॉल भी लेने में सफल रहे हैं और 5/17 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
वरुण वनडे टीम में आएंगे !
चक्रवर्ती भले ही वनडे टीम के सेलेक्शन का दरवाजा ना खोल पाएं हो पर टीम मैनेजमेंट का वो दिल जीतने में जरूर कामयाब रहे है. टी-20 में धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से कोच गौतम गंभीर चाहते है कि सेलेक्शन कमेटी टीम के बारें में दोबारा विचार करे. सूत्रों की माने तो कोच चक्रवर्ती के चयन के पक्ष में है पर कप्तान का साथ उनको नहीं मिल रहा है. सूत्रों के अनुसार रोहित का मानना है कि चार ओवर की क्रिकेट और 10 ओवर फेंकने में फर्क है और फील्डिंग में वरुण का औसत होना भी एक वजह है. हलांंकि चक्रवर्ती ने इन दिनों फिटनेस पर बड़ा काम किया है और घरेलू क्रिकेट में वो वनडे मैच भी खेले है. वैसे जिस फॉर्म में वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी कर रहे है और सफेद गेंद को वो जैसे चलाते है उसको देखते हुए सेलेक्टर्स को इस मैच विनर के बारें में एक बार फिर गंभीरता से सोचना चाहिए.
New Delhi,Delhi
February 03, 2025, 16:51 IST
[ad_2]
Source link