[ad_1]
Last Updated:
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई. जिसके बाद जोधपुर में उत्सव का माहौल रहा. लोगों ने चंग बजाकर ढोल नगाड़े के साथ डांस किया. अब फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूज…और पढ़ें

जोधपुर मैच
जोधपुर. भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारत की जीत पर जोधपुर में उत्सव का माहौल था. हर चौके और छक्के पर लोगों ने उत्साहित होकर नृत्य किया और खुशी का इजहार किया. भारत की जीत के बाद जगह-जगह चंग ढोल नगाड़े बजाकर झूम उठे.
इस जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही, जिन्होंने सेमीफाइनल में 84 रन की शानदार पारी खेली. कोहली ने रन चेज के दौरान तीन बड़ी साझेदारियां की, जिसमें श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन की साझेदारी रही. इन पार्टनरशिप ने भारत को मैच जीतने में मदद की. इस प्रकार, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने न केवल भारत में बल्कि जोधपुर में भी क्रिकेट के प्रति लोगों के प्यार और उत्साह को एक नई दिशा दी है.
चंग बजाकर ढोल नगाड़े के साथ किया डांस
जोधपुर में एक्सपो 2025 यानी एक्सपो का महाकुंभ, रावण का चबूतरा मैदान आयोजित हुआ, जिसमें एक बड़ी LEd wall TV , के साथ क्रिकेट का प्रदर्शन किया गया, जहां बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट देखते नजर आए, तो वहीं भारत को चौके और छक्के लगाते देख बड़े उत्साह के साथ चंग का आवाज पर झूमते नजर आए. ये मेला जोधाणा पब्लिसिटी के डायरेक्टर दिनेश गौड़ की और से आयोजित किया गया है और हर बार कोशिश करते हैं कि लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए यहां विशेष रूप से इंतजाम किया जाए.
फाइनल भारत वनाम न्यूजीलैंड
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. दोनों के बीच रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा. इस जबरदस्त मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 50 रन से साउथ अफ्रीका को मात दी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है जहां उनका मुकाबला टीम इंडिया से होगा. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च यानी रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आप को बता कि इस टूर्नामेंट में भारत एक भी मैच नहीं हारा है और वहीं न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप मुकाबले में भारत से शिकस्त खा चुकी है. जोधपुर वासियों इस मैच का बेसब्री से इंतजार है.
Jodhpur,Rajasthan
March 06, 2025, 10:20 IST
[ad_2]
Source link