[ad_1]
Last Updated:
Varun Chakravarthy एक बार फिर उम्मीदों पर खरे उतरे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में पांच विकेट लेने के बाद सेमीफाइनल में उन्होंने ट्रेविस हेड का सबसे बड़ा विकेट निकाला.

Champions Trophy: ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने अपने सबसे बड़े दुश्मन को सिर्फ 9वें ओवर में ही निपटा दिया. आईसीसी इवेंट्स में भारतीय गेंदबाजों की बेदम धुनाई के लिए कुख्यात ट्रेविस हेड इस बार भी खतरनाक नजर आ रहे थे. पहली ही गेंद पर मिले जीवनदान के बाद पांच चौके और दो छक्के की मदद से 33 गेंद में 39 रन बना चुके थे. मगर तभी रोहित शर्मा ने अपना तुरुप का इक्का निकाला.
ऐसे जाल में फंसे हेड
पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चमत्कार की उम्मीद थी. कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बॉल थमाई और दूसरी ही गेंद पर मिस्ट्री स्पिनर ने ट्रेविस हेड का शिकार कर दिया. हेड चक्रवर्ती के खिलाफ अटैकिंग स्ट्रेटजी अपनाना चाहते थे. उनकी राउंड द विकेट बॉल पर हवाई फायर उड़ाना चाहते थे. लेकिन बल्ले के निचले सिरे पर गेंद लगी और हवा में तैरती रही, जिसे लॉन्ग ऑफ से अपनी बाईं ओर भागते हुए शुभमन गिल ने बिना किसी गलती के लपक लिया.
India reach Champions Trophy Final: रिवर्स ऑर्डर में 6+5 का फॉर्मूला, रोहित शर्मा ने खोला जीत का राज
India’s HEADACHE is gone! #VarunChakaravarthy weaves his magic on the field and brings a crucial breakthrough!
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar : https://t.co/B3oHCeWFge#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports… pic.twitter.com/4bvzc5yE9x
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
[ad_2]
Source link