Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Firozabad Broccoli Cultivation: यूपी के फिरोजाबाद के किसान राकेश राजपूत ब्रोकली की खेती के लिए दूर-दूर तक फेमस हैं. वह कई सालों से ब्रोकली की खेती करते आ रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि वह ब्रोकली की खेती जैविक …और पढ़ें

X

छप्परफाड़ कमाई के लिए किसान करें इस फसल की खेती, जल्द बन जाएंगे लखपति

ब्रोकली की खेती करता किसान

हाइलाइट्स

  • राकेश राजपूत जैविक ब्रोकली की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
  • एक बीघा में ब्रोकली की खेती की लागत लगभग 12 हजार रुपए है.
  • 110 दिन में ब्रोकली की फसल तैयार हो जाती है.

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में एक किसान सब्जियों की जैविक खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहा है. किसान जैविक खाद से कई सालों से खेती कर रहा है. ये किसान हर साल खेतों में ब्रोकली की खेती करता है. इसके बाद उसे ले जाकर मंडी में बेचता है. किसान ने कृषि विज्ञान केंद्र के जरिए इस खेती को करना सीखा है. वहीं, सीजन के हिसाब से सब्जियों की खेती से अच्छी पैदावार होती है. इस बार भी किसान ब्रोकली की सब्जी से हजारों रुपए की कमाई कर रहा है.

 12 हजार की लागत में ही बंपर कमाई 

फिरोजाबाद के गांव भीकनपुर-रैपुरा निवासी किसान राकेश राजपूत ने लोकल 18 से बताया कि वह 18 साल से अपने खेतों में सब्जियों को उगा रहे हैं. पहले वह खेतों में गेंहू बाजरा आदि उगाते थे, लेकिन इससे अच्छी इन कम नहीं हो पाती थी, लेकिन फिर उसके बाद उसने फिरोजाबाद कृषि विज्ञान केंद्र से जैविक खेती के बारे में जानकारी मिली.

फिरोजाबाद कृषि विज्ञान केंद्र से ही उसने ब्रोकली की खेती की ट्रेनिंग ली. पहले उन्होने खेतों में इसकी पौध को तैयार किया. फिर उसके बाद खेतों में ब्रोकली को उगाया. ब्रोकली की खेती करने के लिए एक बीघा में लगभग 12 हजार रुपए तक की लागत आती है. साथ ही सीजन पर मंडी का भाव अच्छा मिलने पर इससे 25000 रुपए तक की इनकम आसानी से हो जाती है.

110 दिन में फसल होती है तैयार

किसान ने बताया कि ब्रोकली की फसल की अच्छी पैदावार के लिए सबसे पहले खेतों में इसकी पौध को तैयार करना चाहिए. पौध तैयार होने के बाद खेतों में प्लांटेसन यानि पौधों का रोपाई करनी चाहिए. उसके बाद लगभग 80 से 90 दिन में ये पौधे तैयार हो जाते हैं. जहां 110 दिन बाद पौधों पर ब्रोकली का फल आना शुरु हो जाता है. इसके बाद अच्छी पैदावार के लिए वह अपनी सब्जी को आगरा की सब्जी मंडी में बेचने के लिए ले जाते हैं. वहीं, अगर किसी और मंडी में अच्छे दाम मिल रहे होते हैं तो वहां भी ले जाकर बेच देते हैं.

homeagriculture

छप्परफाड़ कमाई के लिए किसान करें इस फसल की खेती, जल्द बन जाएंगे लखपति

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment