Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बेंगलुरु में एक निजी विश्वविद्यालय के 45 वर्षीय प्रोफेसर को एक 19 वर्षीय अंडरग्रेजुएट छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

छात्रा को घर लेकर गया प्रिंसिपल, कहा- हम बस पढ़ाई की बातें करेंगे… फिर किया ऐसी हरकत, सीधा पहुंच गया जेल!सांकेतिक तस्वीर- canva

बेंगलुरु, के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली 19 साल की छात्रा के साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी. जिस व्यक्ति पर वह भरोसा करती थी, जो उसका शिक्षक था, जिसने उसके माता-पिता को भरोसा दिलाया था कि वह उनकी बेटी की पढ़ाई में मदद करेगा, वही शख्स उसके साथ गलत हरकत करने वाला निकला.

घटना 25 सितंबर की है. छात्रा ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उस दिन उसके 45 वर्षीय प्रोफेसर ने उसे दोपहर के खाने के बहाने अपने घर पर बुलाया. पहले तो छात्रा उसने मना कर दिया, लेकिन बार-बार आग्रह और प्रोफेसर द्वारा उसकी मां को दिए गए आश्वासनों के कारण वह तैयार हो गई. प्रोफेसर ने उसकी मां से कहा था कि घर पर उसकी पत्नी और बच्चे मौजूद रहेंगे, इसलिए बेटी बिल्कुल सुरक्षित रहेगी.

छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर पहले से ही उसके परिवार से संपर्क में था. वह अक्सर असाइनमेंट्स और प्रोजेक्ट्स के नाम पर बातचीत करता और यह भी कहता कि छात्रा को उसके फ्लैट के पास वाले पीजी में रहना चाहिए ताकि वह उसे पढ़ाई में आसानी से मदद कर सके. परिवार ने उसकी बातों पर भरोसा किया, लेकिन यही भरोसा एक दिन धोखा बन गया.

25 सितंबर को छात्रा उसके साथ दोपहिया वाहन से उसके घर पहुंची. तभी प्रोफेसर ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी और बच्चे शहर से बाहर हैं और अगले महीने लौटेंगे. छात्रा को कुछ अजीब लगा, लेकिन प्रोफेसर ने कहा कि वह सिर्फ पढ़ाई से जुड़ी बातें करेगा. जैसे ही वह अंदर गई माहौल बदल गया. प्रोफेसर ने उसके साथ अनुचित व्यवहार करना शुरू कर दिया.

छात्रा ने बताया कि उसने उससे निजी सवाल पूछे, उसके बॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़ने की सलाह दी और कहा कि अगर वह ऐसा करेगी तो वह उसके अंक और उपस्थिति में मदद करेगा. इसी बीच उसने छात्रा को अनुचित तरीके से छूना शुरू किया. छात्रा ने विरोध किया, लेकिन वह नहीं रुका. तभी छात्रा के फोन पर उसके एक मित्र का कॉल आया, उसी बहाने उसने वहां से निकलकर अपनी जान बचाई.

कुछ दिनों तक डर और शर्म के बीच झूलती रही, लेकिन आखिरकार साहस जुटाकर उसने तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच के बाद प्रोफेसर को गिरफ्तार किया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया. हालांकि, बाद में उसे स्टेशन बेल पर रिहा कर दिया गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

yamini singh

यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए …और पढ़ें

यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए … और पढ़ें

homecrime

छात्रा को घर लेकर गया प्रिंसिपल, कहा- हम बस पढ़ाई की बातें करेंगे! फिर…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment