[ad_1]
Last Updated:
विजय देवरकोंडा ने ‘छावा’ देखने के बाद काफी गुस्से भरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास समय में पीछे जाने का मौका मिलता, तो वह औरंगजेब को 2-3 थप्पड़ मारते. अंग्रेजों को 2 थप्पड़ मारते. उनके इस इंटेंस रिएक्श…और पढ़ें

विजय देवरकोंडा ने ‘सूर्या’ के साथ रेट्रो के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
हाइलाइट्स
- विजय देवरकोंडा ने ‘छावा’ देखने के बाद गुस्से में प्रतिक्रिया दी.
- उन्होंने कहा कि वह औरंगजेब और अंग्रेजों को थप्पड़ मारना चाहते हैं.
- विजय ने सिमरन और सोनाली बेंद्रे के साथ काम करने की इच्छा जताई.
मुंबई. विक्की कौशल की ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया. इस फिल्म ने विवादों को जन्म दिया. महीनों तक औरंगजेब-मुगलों पर बहस हुईं. आम लोगों से लेकर पॉलिटिशयंस ने इस पर बयान दिए, जिससे देश की राजनीति बुरी तरह गरमाई. अब विजय देवरकोंडा ने पर एक बयान दिया है, जिसमें वह लाइमलाइट में आ गए हैं. वह हैदराबाद में सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल हुए और कुछ हल्के-फुल्के सवाल-जवाब के दौरान भीड़ को अपने इंटेंस रिएक्शन से हिला दिया.
विजय देवरकोंडा से जब होस्ट ने पूछा कि अगर वह समय में पीछे जा सकते हैं तो किस ऐतिहासिक व्यक्ति से मिलना चाहेंगे, तो विजय ने बिना झिझक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह ब्रिटिश से मिलना चाहेंगे और शब्दों से नहीं, बल्कि 2 थप्पड़ों से. उन्होंने हाल ही में विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा देखने का जिक्र किया, जिसने उन्हें बहुत प्रभावित किया और गुस्से में भर दिया.
विजय देवरकोंडा मारना चाहते थप्पड़
विजय देवरकोंडा ने कहा, “मैं ब्रिटिश से मिलना चाहता हूं और उन्हें 2 जोरदार थप्पड़ मारना चाहता हूं. मैंने हाल ही में ‘छावा’ देखी, और इसने मुझे गुस्से में भर दिया. शायद मुझे औरंगजेब को भी दो-तीन जोरदार थप्पड़ मारने का मौका लूंगा. मैं ऐसे कई लोगों से मिलना चाहता हूं, सिर्फ उन्हें मारने के लिए. अभी, यही मेरे दिमाग में है.”
इन एक्ट्रेस संग काम करना चाहते हैं विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा के जवाब के बाद, सूर्या से भी वही सवाल पूछा गया और उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें अतीत से किसी की कमी नहीं महसूस होती, इसलिए वह नहीं जानते कि समय में पीछे जाकर किससे मिलना चाहेंगे. बाद में, विजय से पूछा गया कि अगर वह समय में पीछे जा सकते हैं तो किस एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहेंगे. श्रीदेवी, रम्या कृष्णन, या विजयशांति को चुनने के बजाय, उन्होंने सिमरन और सोनाली बेंद्रे को चुना. उन्होंने ज्योतिका का भी नाम लिया.
[ad_2]
Source link