Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Health Tips: लाजवंती पौधे का आयुर्वेद में बहुत काम बताया गया है. यह बवासीर, पेट में बैक्टीरिया, सूजन जैसी चीजों में बेहद उपयोगी है. चलिए जानते हैं एक्सपर्ट से इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है.

X

छुई- मुई के पौधे के फायदे जान आप रह जाएंगे हैरान, सूजन, बवासीर, पेट की समस्याओं में देता है आराम, जानें तरीका

लाजवंती के फायदे

हाइलाइट्स

  • लाजवंती पौधा बवासीर, पेट दर्द में उपयोगी है.
  • सूजन में लाजवंती की जड़ का लेप लाभकारी है.
  • पथरी में लाजवंती की जड़ का काढ़ा फायदेमंद है.

जांजगीर चांपा:- हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे हैं, जिसे बहुत से घरों में सजावट के लिए रखा जाता है, लेकिन अगर इसके चमत्कारिक और औषधीय गुणों को आपने जान लिया तो, आप कहेंगे कि ये हमें पहले क्यों नहीं पता था. यह है छुई मुई का पेड़, इस पौधे को लाजवंती भी कहा जाता है. लाजवंती पौधे का आयुर्वेद में कई औषधीय उपयोग हैं. यह पौधा चोट, पेट दर्द, और बवासीर जैसी समस्याओं के इलाज में काम आता है. यह पौधा बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय है, क्योंकि इसके पत्तों को छूने पर वे सिकुड़ जाते हैं, जिससे बच्चे इसे जादुई पौधा बोलते हैं. आइए, जानते हैं कि आयुर्वेदिक चिकित्सक के अनुसार लाजवंती को किस बीमारी में और कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये हैं लाजवंती के फायदे
जांजगीर चांपा जिला अस्पताल के आयुष चिकित्साधिकारी डॉ फणींद्र भूषण दीवान ने बताया, कि लाजवंती घर के आसपास गांव घर में सभी मौसम में मिलने वाला पौधा है. इसके अनेक औषधीय गुण बताए हैं. जैसे कि किसी व्यक्ति को बवासीर है तो लाजवंती के पत्ते को पीसकर उसके रस को दूध के साथ पीने से लाभ मिलता है. इसके साथ ही शुगर में भी इसकी जड़ का काढ़ा बनाकर पीने से लाभ मिलता है. वहीं, पेट में बैक्टीरिया इन्फेक्शन में डायरिया में लाजवंती की पत्ती का उपयोग किया जाता है. उसके साथ ही अगर कहीं पर चोट लग जाने से व्यक्ति के किसी अंग में सूजन आ जाती है, तो उसमें लाजवंती की जड़ का लेप लगाने से या इसके बीज को चूर्ण बना कर लगाने से सूजन में आराम मिलता है. केवल इतना ही नहीं पथरी में लाजवंती के जड़ को सुबह शाम पिलाने से पथरी गलकर निकल जाती है.

homelifestyle

छुई- मुई के पौधे के हैं जबरदस्त फायदे, इन बीमारियों में देता है फायदा, जानें

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment