[ad_1]
Last Updated:
Kanpur News: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मियों के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये सभी छुट्टी लेकर गए थे लेकिन फिर ड्यूटी पर नहीं लौटे. कुछ तो 6 महीने से गायब है. अब विभाग ने इसकी रिपोर्ट …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- कानपूर से 161 पुलिसकर्मियों के गायब होने का मामला
- छुट्टी लेकर गए पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर नहीं लौटे
- विभाग ने अब जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है
लापता पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजा
विभागीय कार्रवाई शुरू, जांच तेज
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और लापता पुलिसकर्मियों की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर इस खबर ने तूल पकड़ा है, जहां कई यूजर्स ने इसे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाला बताया है. एक यूजर ने लिखा, “161 पुलिसकर्मी गायब हैं और विभाग केवल नोटिस भेज रहा है? यह कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है.” विभागीय सूत्रों का कहना है कि लंबे समय तक अनुपस्थित रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें निलंबन से लेकर बर्खास्तगी तक शामिल हो सकता है. डीसीपी मुख्यालय ने स्पष्ट किया कि यह एक गंभीर अनुशासनहीनता का मामला है, और सभी लापता पुलिसकर्मियों की जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
Principal Correspondent, Lucknow
[ad_2]
Source link