Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Sting Natal Health Benefits: माउंट आबू के पहाड़ी इलाके में आपको कई जड़ी-बुटी वाले पौधे मिल जाएंगे, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं. उन्हीं में से एक बिच्छू बूटी या स्टिंग नेटल है और इसको यदि आप छूने की प्रय…और पढ़ें

X

छूते ही बिच्छू जैसा डंक मारती है यह पौधा, फायदे जान हो जाएंगे हैरान, इन बीमारियों में है बेहद असरदार

बिच्छू बूटी

हाइलाइट्स

  • बिच्छू बूटी जोड़ों के दर्द और गठिया में असरदार है.
  • यह गुर्दे को स्वस्थ रखने और यूरिनल इंफेक्शन में फायदेमंद है.
  • बिच्छू बूटी में एंटीइंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रोपर्टी होती है.

सिरोही: जिले के माउंट आबू वन क्षेत्र और पहाड़ी इलाके में आपको कई ऐसे जड़ी-बूटी मिल जाएंगे, जो दवा का काम करता है. उन्हीं में से एक ऐसा पौधा है, जिसको छूते ही डंक मारती है. डंक मारने पर बिच्छू के डंक की तरह ही एहसास होता है. जी हां, हम जिस जड़ी-बुटी वाले पौधे की बात कर रहे हैं, उसका नाम बिच्छू बूटी या स्टिंग नेटल है. यह बूटी दिखने में खतरनाक लगती है, लेकिन इसके आयुर्वेदिक गुण इसे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बना देते हैं.

माउंट आबू के पहाड़ी इलाकों में नजर आने वाली ये जड़ी-बूटी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है. इस जड़ी-बूटी के आयुर्वेदिक महत्व के बारे में सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी वैध दामोदर प्रसाद चतुर्वेदी ने जानकारी दी.

ऐसे करें इस बूटी की पहचान

वैध डॉ.चतुर्वेदी ने बताया कि इस जड़ी-बूटी की पहचान इसके टहनियों और पत्तों के निचले भाग में लगे बाल जैसे बारीक डंक से होता है. इसे छूने वाले व्यक्ति को जलन महसूस होती है. इस वजह से इसे बिच्छू बूटी कहा जाता है. इसका उपयोग चटनी या लेप बनाकर किया जाता है. कई इलाकों के इसकी सब्जी बनाकर भी उपयोग किया जाता है. देश में माउंट आबू, हिमाचल और पहाड़ी इलाकों में यह बूटी ज्यादा नजर आती है. इसकी खेती नहीं होती, बल्कि प्राकृतिक रूप से उगती है. आयुर्वेदिक दवाइयों में इसे शरीर से खतरनाक टॉक्सिन निकालने के लिए भी काम में लिया जाता है.

इन बीमारियों में लाभदायक है बिच्छू बूटी

बिच्छू बूटी में पाए जाने वाले एंटीइंफ्लेमेटरी गुण और हीलिंग प्रोपर्टी शरीर के लिए कई तरह से लाभदायक होती है. जोड़ों में दर्द और गठिया जैसी समस्या को दूर करने में इस जड़ी-बूटी का उपयोग होता है. इसके अलावा गुर्दे को स्वस्थ रखने और यूरिनल इंफेक्शन में भी यह बूटी फायदेमंद होती है. इसमें पाए जाने वाले रक्तशोधन गुणों की वजह से इसे त्वचा के लिए भी प्रभावी माना जाता है.

homelifestyle

छूते ही बिच्छू जैसा डंक मारती है यह पौधा, इन बीमारियों में है बेहद असरदार

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment