[ad_1]
नई दिल्ली. सैयारा फीवर सिर चढ़ कर बोल रहा है. फिल्म के टाइटल ट्रैक को जबरदस्त पसंद किया जा रहा है. लेकिन, मार्केट में एक नए सैयारा की एंट्री हुई है, जिसने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है. नूर फिरोज मुजावर नाम के इस बच्चे को लोग छोटा सैयारा बता रहे हैं. वीडियो में बच्चे के एक्सप्रेशन देख लोग कह रहे हैं कि ये अगला सैयारा है. वीडियो में वो फिल्म के लीड हीरो के के एक्सप्रेशन्स को कॉपी कर रहा है. यकीनन अहान पांडे भी वीडियो देखेंगे तो दंग रह जाएंगे.
[ad_2]
Source link