Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Crocs For Kids: समय के साथ बदलाव प्रकृति का नियम है. इसलिए हमें भी समय-समय पर अपने जीवन में बदलाव कर ही लेना चाहिए. ये बदलाव किसी भी चीज का हो सकता है. हमारे घर की चीजों का, दिशाओं का, नियमों का और भी बहुत वस्तुओं का जिससे आप ऊब गए हों. फुटवियर भी ऐसी ही चीजों में से एक हो सकता है. जूता-चप्पल भी वक्त के साथ बदल जाते हैं. पहले लोग हवाई चप्पल सबसे ज्यादा यूज में करते थे, लेकिन समय परिवर्तन के साथ अब लोग क्रॉक्स खूब पहन रहे हैं. क्रॉक्स पहने लोग आपको कहीं भी दिख जाएंगे. चाहें वो सड़क हो, मॉल्स हो या फिर स्वीमिंग पूल ही क्यों न हो.

क्रॉक्स के अनोखे डिजाइन और ज्यादा कंफर्ट के चलते बड़े ही नहीं, लोग अपने बच्चों को भी खूब पहना रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि क्रॉक्स बच्चों की सेहत के लिए ठीक नहीं हैं. अब सवाल है कि आखिर बच्चों को क्रॉक्स क्यों नहीं पहनाना चाहिए? क्रॉक्स बच्चें के लिए नुकसानदायक कैसे? इस बारे में News18 को बता रही हैं राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका आर्य-

क्रॉक्स पर क्या बोले डॉक्टर

डॉक्टर बताती हैं कि, क्रॉक्स को कभी-कभार पहनने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, हमेशा ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है. अगर बात बच्चों की करें तो मां-बाप को चाहिए कि बच्चों को अच्छे ग्रिप वाले चप्पल पहनाएं. इससे बच्चा का परेशानियों से बचाव होगा.

क्रॉक्स बच्चों को क्यों नहीं पहनाएं?

एक्सपर्ट के मुताबिक, क्रॉक्स में आर्च सपोर्ट की कमी यानी पैरों के आर्क हिस्से को सहारा देने की क्षमता कम होती है. इस समय बच्चों के पैर विकसित हो रहे होते हैं ऐसे में उन्हें सही सपोर्ट की जरूरत होती है. ताकि उनका पैर, टखना और सही दिशा में बढ़े. क्रॉक्स पहनने से ऐसा होना संभव नहीं है. बता दें कि, बिना सपोर्ट वाले जूते बच्चों में फ्लैट फुट या पांव में दर्द जैसी समस्याएं बढ़ा सकते हैं.

बच्चों को क्यों नहीं पहनाना चाहिए क्रॉक्स?

चोट लगने का जोखिम: डॉक्टर के मुताबिक, क्रॉक्स का डिजाइन ढीला और खुला होता है. बच्चे खेलते समय तेजी से दौड़ते हैं. उछलने कूदने के दौरान ढीले जूते चप्पल अक्सर उनके पैर से फिसल जाते हैं. इससे गिरने, चोट और मरोड़ का खतरा बना रहता है.

दर्द और थकान: क्रॉक्स रबर या फोम से बने से होते हैं, जो देखने में नरम लगते हैं, लेकिन इनमें उचित कुशनिंग नहीं होती है. ऐसे में अगर बच्चे इन्हें घंटों पहनकर घूमते हैं, तो उनके पैर में दर्द या थकान का अनुभव हो सकता है.

संक्रमण का जोखिम: क्रॉक्स के रबर जैसे मटीरियल पैरों में पसीने बढ़ा सकते हैं, खासकर गर्मियों में इससे बैक्टीरिया पनपने का खतरा रहता है, जिससे फंगल संक्रमण, जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

पैरों में दिक्कत: क्रॉक्स में बैक स्ट्रैप होता है. बावजूद इसके एड़ी फिसल सकती है, पैर को इसमें टिकाए रखने के लिए उंगलियों को मोड़ना पड़ता है. इससे थकान और पैरों में दिक्कत आ सकती है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment