Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आईपीएल 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की चर्चा शुरू हो गई है. पूर्व चयनकर्ताओं और पूर्व कोच का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर स्पिनरों का चयन बेहद अहम है. इनका कहना है कि भारत को स्पिन ऑलराउंडर क…और पढ़ें

जडेजा-अक्षर या सुंदर नहीं, इस स्पिनर में है X फैक्टर, इंग्लैंड ले गए तो जीत पक्की! आईपीएल के बीच क्यों शुरू हुई माथापच्ची

आईपीएल के बीच इंग्लैंड दौरे के लिए स्पिनरों के सेलेक्शन पर चर्चा शुरू हो गई है.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 जब अपने शवाब पर है और क्रिकेटफैंस चौकों-छक्कों के मजे ले रहे हैं तब चयनकर्ताओं के माथे दूसरा काम आ गया है. उन्हें अगले महीने शुरू होने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बारे में माथापच्ची करनी पड़ रही होगी. भारत के पूर्व चयनकर्ताओं का मानना ​​है कि कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ मैचविनर की भूमिका निभा सकते हैं. इसलिए कलाई के इस स्पिनर को बैटिंग ऑलराउंडरों पर प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां दोनों टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. भारत 2007 के बाद इंग्लैंड में कभी सीरीज नहीं जीता है. इस कारण उस पर थोड़ा दबाव है. माना जा रहा है कि स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा भारत की पहली पसंद होंगे और इसका कारण उनकी बॉलिंग से ज्यादा बेहतर बैटिंग है. दूसरी ओर, पूर्व चयनकर्ता मानते हैं कि अगर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए तो भारत का स्पिन अटैक मजबूत हो जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया में सुंदर थे पहली पसंद
भारतीय चयनसमिति आईपीएल प्लेऑफ की स्थिति साफ हो जाने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए भारत और ए टीम की घोषणा कर सकती है. प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाने वाली टीमों के खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जल्दी भेजे जा सकते हैं ताकि उन्हें वहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में मदद मिल सके. ऑस्ट्रेलिया में वाशिंगटन सुंदर ने पहली पसंद के स्पिनर के रूप में शुरुआत की. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही संन्यास ले लिया था जबकि वाशिंगटन तीन टेस्ट मैच में केवल तीन विकेट हासिल कर पाए थे.

कुलदीप को चुनना चाहिए: रमन 
भारतीय चयनसमिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद, पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी और पूर्व ओपनर व कोच डब्ल्यूवी रमन मानते हैं कि कुलदीप के पास वह ‘एक्स फैक्टर’ है जिसकी भारत को इंग्लैंड में जरूरत पड़ेगी. डब्ल्यूवी रमन ने कहा, ‘कुलदीप यादव एक आक्रामक विकल्प हैं और उन्हें इंग्लैंड में भारतीय टीम में होना चाहिए. उन्होंने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं और अगर हम उनके स्ट्राइक रेट पर गौर करें तो वह हर छह ओवर में एक विकेट (37.3 गेंद प्रति विकेट) है. इसलिए जडेजा के साथ कुलदीप को टीम में रखना मेरे लिए सबसे आसान काम होगा.’

अकेले मैच जिता सकते हैं कुलदीप 
एमएसके प्रसाद को भी लगता है कि वाशिंगटन की तुलना में कुलदीप यादव बेहतर विकल्प हो सकते हैं. प्रसाद ने कहा, ‘हालांकि आप अब भी वाशिंगटन को टीम में रख सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आपको कुलदीप जैसे मैचविनर स्पिनर की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘कुलदीप एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जीतने की क्षमता रखते हैं. इंग्लैंड में कई ऐसी जगह है जहां स्पिनर को मदद मिलती है.’

एमएसके प्रसाद ने तीन स्थानों का हवाला दिया जहां गर्मी और नमी होने पर विकेट वास्तव में स्पिनरों को मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में मौसम भी अपनी भूमिका निभाता है. लंदन में अगस्त गर्म हो सकता है और इसलिए कुलदीप ओवल में महत्वपूर्ण हो सकते हैं. अगर नमी है तो वह बर्मिंघम और ओल्ड ट्रैफर्ड में भी अंतर पैदा कर सकते हैं.’

कुलदीप को स्वीप करना मुश्किल
प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति के सदस्य देवांग गांधी को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के विपरीत इंग्लैंड की पिचों पर ज्यादा उछाल नहीं होगा. इसलिए कुलदीप की गेंदबाजी की शैली भारत की रणनीति के अनुरूप हो सकती है. गांधी ने कहा, ‘जहां तक कुलदीप का सवाल है तो इंग्लैंड के बल्लेबाज उन पर स्वीप करना चाहेंगे, लेकिन इससे उन्हें विकेट लेने का मौका भी मिलेगा. कलाई के स्पिनरों में कुछ गुण होते हैं जिन में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि वे पिच को समीकरण से बाहर कर सकते हैं.’

homecricket

जडेजा-अक्षर-सुंदर नहीं, इस स्पिनर में है X फैक्टर, इंग्लैंड गया तो जीत पक्की!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment