Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

जडेजा-सुंदर की जोड़ी पर दारोमदार, टीम इंडिया की नजर 200 रन पर

IND vs AUS 5th Test Day 3, Live Score: सिडनी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी आखिरी टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. रविवार को इस टेस्ट मैच मे नतीजा आ सकता है. ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी कुल बढ़त 145 रन पर पहुंचा दी थी.टीम इंडिया को पहली पारी में 4 रन की बढ़त हासिल हुई थी. भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 रन पर ढेर हो गई थी. टीम इंडिया तीसरे दिन दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन से आगे खेलना शुरू कर रही है. दूसरे दिन के नाबाद लौटे बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी पर भारत का दारोमदार है. टीम इंडिया 200 रन का लक्ष्य देना चाहेगी.

भारत की कुल बढ़त अभी 200 रन के आंकड़े से काफी दूर है लेकिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) की पिच से मिल रहे असामान्य उछाल से टीम मैच में बनी रहेगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए उसे यह मैच जीतना होगा. कृष्णा ने दिन के खेल के बाद कहा था कि पिच के कुछ हिस्सों से गेंद को परखना मुश्किल हो रहा है. गेंद कभी-कभी नीचे रह रही है. हमारे पास मैच में बने रहने का पूरा मौका है. हमें पर्याप्त उछाल हासिल कर बल्लेबाज को बल्ले की दोनों ओर से छकाना होगा और किनारा लगने पर कैच लपकने के लिए तैयार रहना होगा.

Jasprit Bumrah Injury Update: बुमराह को क्यों छोड़ना पड़ा मैदान… ले जाया गया अस्पताल, प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया बड़ा अपडेट

प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की जीत की संभावना को मजबूत करने के लिए जरूरी रनों का कोई आंकड़ा नहीं दिया. मैच की पहली पारी में अनुभवी स्टीव स्मिथ को चकमा देकर आउट करने वाले कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने कहा,‘हमने कोई विशेष संख्या (रन) तय नहीं की है. हम जितने रन बनाएंगे, वह बचाव करने के लिए अच्छा स्कोर होगा हम उन्हें किसी भी कीमत पर आउट करने के लिए तैयार हैं.’

अधिक पढ़ें …

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment