Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

General Coach Food News- भारतीय रेलवे आम लोगों की सुविधा का खास ध्‍यान रख रही है. इसी वजह से जनरल क्‍लास में सफर करने वाले यात्रियों को सीट पर खाना दिया जाएगा, जिससे सफर के दौरान परेशानी न हो.

जनरल क्‍लास वालों को खाने की नहीं होगी परेशानी, IRCTC सीट पर देगा पैक्‍ड फूडआईआरसीटीसी ने कई ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी है.

हाइलाइट्स

  • एसी क्‍लास में दिया जाने वाला खाना दिया जाएगा
  • केवल 80 रुपये में उपलब्‍ध होगा खाना
  • वेंडर सीट पर जाकर देंगे खाना
नई दिल्‍ली. जनरल क्‍लास में सफर करने वालों यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है. खबर के दौरान खाने पीने की परेशानी नहीं होगी. भारतीय रेलवे ने खास पहल शुरू की है, जिसके तहत इन क्‍लास में सवार यात्रियों को कोच में ही खाना उपलब्‍ध कराया जाएगा. सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह खाना वहीं होगा, जो उसी ट्रेन के एसी कोच में सवार यात्रियों को उपलब्‍ध कराया जा रहा होगा. इसकी शुरुआत आईआरसीटीसी ने कई ट्रेनों में की है.

भारतीय रेलवे (आईआरसीटीसी) जनरल क्‍लास में सफर करने वाले यात्रियों को अच्‍छी गुणवत्‍ता खाना और पानी पहुंचाने शुरुआत की है. खास बात यह है क इस योजना के तहत सस्‍ते में खाना दिया जाएगा. केवल 80 रुपये में अच्‍छी गुणवत्‍ता वाला खाना यात्रियों को परोसा जाएगा.

ये होगा खाने में

इसमें दाल, चावल, सब्‍जी, रोटी, अचार, नेपकिन और चम्‍मच होगी. इनकी क्‍वांटिटी इतनी होगी कि यात्री का पेट भर जाए. इसकी पैकिंग नामी फूड कंपनियों जैसी की जा रही है.यानी पोलिथिन या सिल्‍वर फाइन में नहीं दिया जाएगा. यात्रियों को सीट पर बैठे बैठे यह खाना उपलब्‍ध कराया जाएगा.

इन ट्रेनों में हो चुकी है शुरुआत

खाना कोच में देने की शुरुआत छह ट्रेनों में हो चुकी है. इनमें गोमती एक्‍सप्रेस, श्रीनगर गंगानगर-नई दिल्‍ली इंटरसिटी एक्‍स्प्रेस, कैफियत एक्‍सप्रेस, अयोध्‍या एक्‍सप्रेस, बरौनी लोनी और दरभंगा नई दिल्‍ली क्‍लोन एक्‍सप्रेस शामिल है. जल्‍द ही ट्रेनों की संख्‍या और बढ़ाई जाएगी.

दिल्‍ली के इस स्‍टेशन में यह सुविधा

भारतीय रेलवे के अनुसार अनुसार जनरल क्‍लास का यात्री सीट से नीचे नहीं उतर सकता है. क्‍योंकि पहली बार कोच में भीड़ खू रहती है और दूसरी बात अगर वो नीचे उतर का आता है तो उसकी सीट में दूसरा यात्री बैठ सकता है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर जनरल क्‍लास के सामने टेबल लगाकर यात्रियों को

वाराणसी, गोरखपुर समेत तीन और स्‍टेशनों में सुविधा

रेलवे के अनुसार यह सुविधा तीन और स्‍टेशनों जल्‍द शुरू की जा सकती है. इनमें वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ स्‍टेशन शामिल हैं. यात्रियों को सुविधा पसंद आ रही है.

homebusiness

जनरल क्‍लास वालों को खाने की नहीं होगी परेशानी, IRCTC सीट पर देगा पैक्‍ड फूड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment