[ad_1]
Last Updated:
Mathura Latest News: प्रेमानंद महाराज के जन्मदिन के अवसर पर देश-दुनिया से भक्त उनके दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान प्रेमानंद महाराज को देख एक महिला चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगी.

प्रेमानंद महाराज ने जन्मदिन के दिन भक्तों को दिए दर्शन.
मथुरा. संत प्रेमानंद महाराज का आज जन्मदिन है. खूब धूमधाम से आज उनके भक्तों ने वृंदावन जाकर उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया. फूलों से सड़के सजाई गई. प्रेमानंद महाराज ने तड़के 2 बजे वृंदावन की श्री कृष्णम शरणम् सोसाइटी से पदयात्रा की शुरुआत की. देर रात तक भक्तों ने आतिशबाजी की. दो किलोमीटर की यात्रा तय कर संत रमण रेती स्थित अपने आश्रम, केली कुंज, पहुंचे. इस भव्य यात्रा में सबसे आगे घोड़े चल रहे थे, उनके पीछे ऊंटों की कतार थी, इसी दौरान प्रेमानंद महाराज की आंख में कुछ जा गिरा.
प्रेमानंद महाराज के जन्मदिन पर छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण बने थे और महिलाएं पुरुष धोल-नगाड़े बजाते दिखे. हर तरफ गुब्बारों और फूलों से सजावट देखने को मिली. मार्ग पर खड़े भक्तों ने कहा कि हम प्रेमानंद महाराज का जन्मदिन मना रहे हैं. पदयात्रा मार्ग में खड़े भक्त दूर-दूर से उनके जन्मदिन को मनाने बृज पहुंचे थे. जम्मू से लेकर देश के कई अन्य हिस्सों से भक्त आए थे और महाराज जी के दर्शन करने के लिए इंतजार करते थे. अंबाला से आई महिलाओं ने कहा कि हम महाराज जी के बर्थडे पर स्पेशल अपने हाथों से फूल माला बनाकर लाए है, बस वो हमारे इस उपहार को ले ले.
‘मेरा पति नामर्द रोज रात…’, पत्नी बोली- शादी बाद सिर्फ 2 बार बनाए संबंध, रूम के अंदर का खोला राज
प्रेमानंद महाराज की आंख में क्या हुआ?
प्रेमानंद महाराज के जन्मदिन पर विदेश से भी लोग उनके दर्शन करने पहुंचे. रशिया से आई विदेशी महिला और उसके परिवार ने कहा संत प्रेमानंद बहुत अद्भुत है. आधी रात संत का जिस तरह विदेशी इंतजार कर रहे थे वह सच में काफी आनंद कर देने वाला माहौल था. वहीं एक बच्चा भोलेनाथ का स्वरूप रखकर महाराज जी के दर्शन करने और जन्मदिन की बधाई देने के लिए खड़ा था. तभी जब प्रेमानंद महाराज दर्शन देने के लिए निकले तो भक्त जोर-जोर से राधे-राधे का जाप करने लगे और बधाई गीत गाने लगे. पदयात्रा के दौरान संत की आंख में कुछ चला गया था. जिसे उनके साथ चल रहे सेवादारों ने साफ कर बाहर निकाला और आंख पोछी. इस दौरान महाराज जी के दर्शन कर एक महिला जोर-जोर से रोने लगी और बोली महाराज जी को भगवान लंबी आयु दे.
[ad_2]
Source link