Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर सेंचुरी रेंज में बाघों का दीदार करने सैकड़ों पर्यटक आते हैं. हाल ही में एक बाघ पर्यटकों की ओर बढ़ा, जिसका वीडियो वायरल हो गया. अब ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य है.

X

जब खुली जिप्सी में सवार सैलानियों की ओर बढ़ने लगा बाघ… थम गई सांसे

जिप्सी के सामने आया बाघ.

हाइलाइट्स

  • दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघ का वीडियो वायरल हुआ.
  • किशनपुर सेंचुरी रेंज में बाघ पर्यटकों की ओर बढ़ा.
  • अब दुधवा टाइगर रिजर्व में ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य.

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर सेंचुरी रेंज को बाघों का गढ़ माना जाता है. यहां देश-विदेश से सैकड़ों पर्यटक हर दिन बाघों के दीदार के लिए आते हैं. बाघों की खूबसूरती को देख पर्यटक आनंदित होते हैं, लेकिन जब बाघ पर्यटकों की ओर बढ़ने लगे, तो यह दृश्य और भी रोमांचक हो जाता है. हाल ही में किशनपुर सेंचुरी रेंज से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बाघ पर्यटकों की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है.
सुबह के समय कुछ पर्यटक दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर सेंचुरी रेंज में घूमने पहुंचे थे. इसी दौरान, कुछ ही दूरी पर एक बाघ नजर आया, जिसे देख पर्यटक खुशी से झूम उठे. लेकिन तभी वह बाघ पर्यटकों की ओर बढ़ने लगा. यह दृश्य बहुत रोमांचक था और सैलानियों ने इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है, और लोग इसे देख हैरान हो रहे हैं.

किशनपुर का आकर्षण
किशनपुर सेंचुरी रेंज में बाघों के दीदार की सुविधा पर्यटकों को अब पहले से ज्यादा मिल रही है. दुधवा टाइगर रिजर्व के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही, किशनपुर में सैलानियों को बाघों का नजदीक से दीदार हो रहा है. इससे पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं और यह स्थान उनके लिए पसंदीदा बन चुका है.

ऑनलाइन बुकिंग का नया तरीका
अब तक पर्यटक दुधवा टाइगर रिजर्व में बुकिंग मौके पर कर सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब आपको पहले से ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. यूपी इको टूरिज्म की वेबसाइट upecotourism.in या दुधवा नेशनल पार्क की ऑफिशियल वेबसाइट से आप टिकट बुक कर सकते हैं.

दुधवा के जंगलों में और भी रोमांचक जीवों की खोज
अगर आप दुधवा टाइगर रिजर्व में घूमने जाते हैं, तो यहां आपको 450 से ज्यादा जीव-जंतु देखने को मिलेंगे. यहां आपको विलुप्त प्रजातियों के वन्य जीव भी मिलेंगे, जैसे हिरण, तेंदुआ, भालू, अजगर, गैंडा और हाथी. इस अद्भुत और रोमांचक यात्रा का आनंद आप दुधवा के जंगलों में ले सकते हैं.

homeentertainment

जब खुली जिप्सी में सवार सैलानियों की ओर बढ़ने लगा बाघ… थम गई सांसे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment