Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

साल 2002 में आई अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन टीवी पर यह बहुत बड़ी हिट मानी गई. इस फिल्म में 8 बड़े स्टार थे. इसके अलावा कई एक्सटर्स के कैमियो भी थे.

जब गिरती थी टीवी की TRP, दिखने लगती थी 8 हीरो वाली अक्षय कमार की ये फिल्म, मूवी का एक 1 सच आपको हिलाकर रख देगा

अक्षय कुमार कभी दिहाड़ी पर फिल्में करते थे. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में आज बड़े एक्टर्स करोड़ों की फीस ले रहे हैं. लेकिन एक वक्त था कई एक्टर्स को दिहाड़ी पर फिल्में मिलती थी. इनमें एक नाम अक्षय कुमार का भी है. आज करोड़ों की फीस लेने वाले अक्षय दिहाड़ी पर काम करते थे. उन्होंने ‘खिलाड़ी’ फ्रेंचाइजी से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी और 90 के दशक स्टार एक्टर भी रहे. फिर भी साल 2002 में आई मल्टीस्टारर फिल्म ‘जानी दुश्मनः एक अनोखी कहानी’ में के लिए उन्होंने पर डे पर काम किया. इस कहानी में अक्षय को मरना था, लेकिन दिहाड़ी पर होने की वजह से उन्हें दोबारा जिंदा किया गया.

अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो 2019 में आई ‘मिशन मंगल’ के प्रमोशन के दौरान का है. इसमें विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा भी दिख रहे हैं. विद्या अक्षय से कहती हैं, “जानी दुश्मन फिल्म में आप मर जाते हैं और आप फिर से जिंदा हो जाते हैं?” अक्षय इस पर हामी भरते हुए हंसने लगते और इसका पूरा किस्सा बताते हैं.

अक्षय कुमार कहते हैं, “इसके पीछे एक बड़ी कहानी है. एक्चुअली फिल्म में मुझे मरना ही था. स्क्रिप्ट में भी मेरा मरना ही लिखा था. लेकिन किसी एक्टर का डेट उन्हें (मेकर्स) मिल नहीं. मैं पर डे पर काम कर रहा था, तो मैंने डायरेक्टर से कहा कि अगर आप चाहे तो मैं दोबारा आ जाता हूं? क्या मैं आ सकता हूं? तब उन्होंने कहा कि चलो ठीक है.”



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment