[ad_1]
Last Updated:
जया बच्चन और शाहरुख खान के बीच बॉलीवुड में कभी-कभार होने वाले ड्रामे के बावजूद एक गहरा, दिल को छूने वाला रिश्ता है. लेकिन जब किंग खान ने ऐश्वर्या राय के बारे में शाहरुख की टिप्पणी तो फिर जया ने बाद में उनकी ‘है…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- एक महिला को झकझोरने को लेकर चर्चा में जया बच्चन
- मनोज कुमार की प्रेयर मीट जया बच्चन ने लगाई एक महिला को फटकार
- इंटरनेट पर वायरल हुआ अभिनेत्री का वीडियो
नई दिल्लीः जया बच्चन न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि बेबाकी और गुस्से वाले स्वभाव के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. इसी बीच उनका वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने एक महिला का जोर से हाथ खींचा और लताड़ लगाई. उनका ये व्यवहार मनोज कुमार की प्रेयर मीट के दौरान देखने को मिला था. हालांकि, हम यहां अभिनेत्री को लेकर एक पुराना किस्सा साझ कर रहे हैं, जब उन्होंने कहा था कि अगर शाहरुख उनके घर होते है वे उन्हें वैसे ही थप्पड़ मारती, जैसे वो अपने बेटे को मारतीं.
पर्दे पर ही नहीं असल में भी है जया- शाहरुख की बॉन्डिंग
बॉलीवुड के सुनहरे 2000 के दशक में कई शानदार फिल्में आई और उन्हीं में से एक करण जौहर की कभी खुशी कभी गम है. 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म सिर्फ बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर ही नहीं थी बल्कि इसने हमें पारिवारिक लक्ष्य के अलावा जया बच्चन और शाहरुख खान के बीच मां- बेटे की बेहतर बॉन्डिंग के बारे में भी बताया. हालांकि, कई प्रशंसकों को यह नहीं पता होगा कि जया और शाहरुख के बीच का रिश्ता सिल्वर स्क्रीन से कहीं आगे तक जाता है.
पर जया को पसंद नहीं आया था शाहरुख का ऐश्वर्या राय पर कमेंट करना
पिछले कई सालों से वे दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज हैं और शाहरुख के सबसे छोटे बेटे अबराम का मानना है कि अमिताभ बच्चन उनके दादाजी हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि दोनों परिवार कितने करीब हैं. वहीं 2008 में वापस जाएं अभिनेत्री कैटरीना कैफ जन्मदिन की पार्टी जहां सलमान खान और शाहरुख खान के बीच बड़ा झगड़ा हुआ था तो शाहरुख ने कथित तौर पर ऐश्वर्या राय सहित सलमान के पिछले रिश्तों को लेकर कुछ व्यक्तिगत कमेंट्स किया था. और स्वाभाविक रूप से, यह बच्चन परिवार को पसंद नहीं आया.
जया बोलीं अगर घर होते तो मारतीं थप्पड़
बाद में एक इंटरव्यू में जया बच्चन स्पष्ट किया था कि वो अपनी बहू ऐश्वर्या के बारे में शाहरुख के रिएक्शन्स से बेहद परेशान थीं. लेकिन उन्होंने शाहरुख के लिए अपने गहरे स्नेह को भी व्यक्त किया. उन्होंने याद किया कि कैसे अभिषेक ने व्यक्तिगत रूप से शाहरुख को फोन किया था और उन्हें द्रोण के प्रीमियर में शामिल होने के लिए कहा था, और उन्होंने कितनी विनम्रता से सहमति व्यक्त की थी. जया ने ये भी स्वीकार किया, ‘मुझे शाहरुख के लिए एक कमजोरी है.’ हालांकि, बाद में किंग खान ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि उन्होंने गलत किया और ऐश उनकी बहुत अच्छी दोस्त थीं. मामला चलते चलते फिल्म को लेकर हुआ था, जिसमें ऐश्वर्या को हटाकर रानी को कास्ट किया गया था.
शाहरुख की फिल्म को बेतुका कह चुकी हैं जया बच्चन
उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर शाहरुख उनके घर पर होते, तो वो उन्हें वैसे ही थप्पड़ मारती जैसे वो अपने बेटे को मारती. लेकिन मैं अपनी आत्मा में उनसे जुड़ी हुई हूं.’ ये बातें उन्होंने अपने रिश्ते की डीपली इमोशन्स को उजागर करते हुए बयां की थीं. 2014 में तेजी से आगे बढ़ते हुए जया ने शाहरुख की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर को हाल के वर्षों में देखी गई सबसे बेतुकी फिल्म’ कहने के लिए फिर से सुर्खियां बटोरीं थी. हालांकि, फिर से, शाहरुख ने इस टिप्पणी को विनम्रता से संभाला, उन्होंने कहा कि कोई गुस्सा नहीं था और वो बच्चन परिवार का बहुत सम्मान करते हैं. यह याद दिलाने के लिए कि बॉलीवुड के ड्रामे के बीच भी, सच्चे प्यार, आपसी सम्मान और बहुत सारी ईमानदारी पर बने रिश्ते होते हैं – ठीक वैसे ही जैसे जया बच्चन और शाहरुख खान के बीच है.
[ad_2]
Source link