Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18India.com

Last Updated:

Javed Akhtar Slams Trolls: जावेद अख्तर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान पर भारत की जीत को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही विराट कोहली की तारीफ भी की. इस बीच कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश …और पढ़ें

‘जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे’, ट्रोलर्स पर भड़क उठे जावेद अख्तर, तुरंत सिखा दिया सबक

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान पर भारत की जीत पर किया पोस्ट.

हाइलाइट्स

  • जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.
  • विराट कोहली की तारीफ में जावेद ने पोस्ट किया.
  • जावेद अख्तर के समर्थन में उतरे कई यूजर्स.

नई दिल्ली. मशहूर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलर्स को फटकार लगाते रहते हैं. इस बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत के बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की. जावेद अख्तर ने क्रिकेटर विराट की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई. इस पर जावेद बुरी तरह भड़क गए और फिर उन्होंने करारा जवाब देते हुए ट्रोलर्स को तुरंत सबक सिखा दिया.

टीम इंडिया की जीत के बाद जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘विराट कोहली, जिंदाबाद! हम सबको आप पर बहुत गर्व है.’ इस पर एक ट्रोलर ने लिखा, ‘जावेद, बाबर का बाप कोहली है. बोलो, जय श्री राम.’ इस पर जावेद ने जवाब दिया, ‘मैं तो सिर्फ यह कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे. तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है.’

javed akhtar, india vs pakistan match, virat kohli, javed akhtar virat kohli, javed akhtar tweet, javed akhtar slams trolls for communal remark, javed akhtar india vs pakistan match, जावेद अख्तर, भारत पाकिस्तान मैच, जावेद अख्तर ट्रोल, जावेद अख्तर ट्वीट, विराट कोहली, जावेद अख्तर न्यूज

जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार
इसके बाद एक और यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की और पूछा, ‘आज सूरज कहां से निकला? आपको अंदर से दुख हो रहा होगा.’ जावेद अख्तर ने जवाब दिया, ‘बेटा, जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, तब मेरे लोग आजादी के लिए जेल और काला पानी में थे. मेरी रगों में देशभक्तों का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है. इस अंतर को मत भूलना.’

बॉलीवुड का वो सुपरस्टार, जिसने पिछले 20 सालों से नहीं ली फीस, फिर भी हर फिल्म से कर लेता है करोड़ों की कमाई

जावेद अख्तर के सपोर्ट में उतरे यूजर्स
कई यूजर्स ने जावेद अख्तर को सपोर्ट किया कि उन्होंने ट्रोलर्स को अच्छा सबक सिखाया. वैसे यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी जावेद अख्तर ने धर्म और आस्था की आड़ में की गई घृणित और कट्टर टिप्पणियों पर करारा जवाब दिया है, जबकि वह खुद को नास्तिक मानते हैं.

अनु्ष्का शर्मा ने विराट कोहली पर लुटाया प्यार
फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने पाकिस्तान से मैच जीतने को लेकर टीम इंडिया और विराट कोहली की तारीफ की. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अपने पति पर जमकर प्यार बरसाया. उन्होंने विराट की एक फोटो शेयर की, जिसमें उनका थम्स-अप का इशारा किया. भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया. इस मैच में विराट कोहली ने दमदार परफॉर्म करते हुए 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए.

homeentertainment

‘जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते…’, ट्रोलर्स पर भड़क उठे जावेद अख्तर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment