Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Amitabh bachchan Troll: अमिताभ बच्चन 22 दिन बाद एक्स पर एक्टिव हुए, भारतीय सेना के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं. उन्होंने सफलता-असफलता पर लिखा, फैंस ने ट्रोल किया. कईयों ने अभिषेक को असफल बताया.

“जब भारतीय सेना को मोटिवेट करना था, तब Mr. India बन गए, अब ज्ञान बांट…’,  मोटिवेशन पोस्ट पर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन मोटिवेशन पोस्ट पर हुए ट्रोल.

हाइलाइट्स

  • अमिताभ बच्चन 22 दिन बाद एक्स पर एक्टिव हुए.
  • भारतीय सेना के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं.
  • फैंस ने अभिषेक को असफल बताकर ट्रोल किया.

मुंबई. अमिताभ बच्चन 22 दिन तक चुप रहने के बाद एक्स पर फिर से एक्टिव हो गए हैं. अब लगातार पोस्ट कर रहे हैं. वह भारतीय सेना के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं. मोटिवेट कर रहे हैं. कुछ देर पहले ही उन्होंने एक और पोस्ट लिखा है, जिसमें वह सफलता और असफलता की बात कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, “सफल व्यक्ति एक ठोस योजना बना कर चलते हैं, जबकि असफल व्यक्ति के पास कोई योजना नहीं होती.” अमिताभ के पोस्ट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. उन्हें सफल बताया, तो अभिषेक असफल बताया. कई लोगों ने सवाल उठाए आप इतने दिनों तक चुप थे अब ज्ञान बांट रहे हो.

एक यूजर ने लिखा,”आपकी योजना अभिषेक थी सब जानते हैं चाचा तुम सफ़ल और अभिषेक असफल है,, और अभिषेक के पास कोई योजना नहीं है ये भी सब जानते हैं,, पोते का सुख ना मिले बुढ़ापे में तो अनाप शनाप पोस्ट आते हैं.”

अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट ट्वीट.

एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब आपको भारतीय सेना को प्रेरित करना था तब mr.india बन गए, अब ज्ञान बांट रहे हैं, तब खाली पोस्ट डाल रहे थे अब सब कुछ शांत है तो आपको सुबह तीन बजे उठकर ज्ञान देने की पड़ी है.”

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

“जब भारतीय सेना को मोटिवेट करना था, तब Mr. India बन गए…’, अमिताभ हुए ट्रोल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment