[ad_1]
Last Updated:
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट की विकेट से कुलदीप को उछाल नहीं मिलेगा, लेकिन जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा, इससे स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलेगी.

हाइलाइट्स
- मैनचेस्टर टेस्ट में कुलदीप यादव का हो सकता है कमबैक
- ओल्ड ट्रैफर्ड का विकेट स्पिनर फ्रेंडली, गेंद घूमती है यहां
- इंजरी से जूझ रही भारतीय टीम को मैच विनर्स की तलाश
मैनचेस्टर: भारत के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड पांच मैच की सीरीज में 2-1 से आगे है. ओल्ड ट्रैफर्ड की परिस्थितियां एजबेस्टन और लॉर्ड्स जैसी ही होंगी. कम स्कोर वाली, कम गति और उछाल लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो पिच टूटेगी.
प्लेयर्स हुए चोटिल तो आई कुलदीप की याद
इंजरी से जूझ रही भारतीय टीम को अगर मैच जीतना है तो कुलदीप यादव को खिलाना अब मजबूरी बन चुकी है. ये मैच विनर पहले मुकाबले से अपनी बारी का इंतजार कर रहा है, लेकिन अब जब अर्शदीप चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. नीतीश रेड्डी पूरी श्रृंखला से ही बाहर गए और आकाशदीप का भी खेलना मुश्किल है तो कुलदीप यादव का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
VIDEO | Chinaman Kuldeep Yadav, who’s highly likely to be included in the first XI against England in the fourth Test of the ongoing Anderson-Tendulkar trophy, bowls in the nets at Manchester. pic.twitter.com/UaPiNgXc24
[ad_2]
Source link