Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

जब मेलबर्न टेस्‍ट के बीच पहुंचे खालिस्‍तान, भारतीय फैन्‍स ने यूं की बोलती बंद

Khalistani in Melbourne Test: मेलबर्न में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के दौरान गुरुवार को खालिस्‍तान समर्थकों ने रंग में भंग डालने का प्रयास किया. खालिस्‍तान का झंडा लेकर पहुंचे एक ग्रुप को भारतीय फैन्‍स के भी विरोध का सामना करना पड़ा. खालिस्‍तानियों की हरकत को भारतीय फैन्‍स ने तुरंत ही भांप लिया. वो भारत का तिरंगा झंडा लेकर इन खालिस्‍तानियों के सामने खड़े नजर आए. कुछ वक्‍त के लिए भारतीय फैन्‍स और इन खालिस्‍तानी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प जैसी स्थिति पैदा हो गई. इसी बीच मेलबर्न पुलिस भी तुरंत ऐक्टिव हो गई. पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत करने का प्रयास किया.

भारतीय फैन्‍स की संख्‍या इन खालिस्‍तानी समर्थकों से कहीं ज्‍यादा थी। ऐसे में उनकी बोलती को बंद भी कर दिया गया. कनाडा से उपजी खालिस्‍तान विरोधी की आग अब धीरे-धीरे ऑस्‍ट्रेलिया में फैलती हुई भी नजर आ रही है. जस्टिन ट्रूडो के देश में इन भारत के टुकड़े करने की मंशा रखने वाले लोगों का खूब समर्थन किया जा रहा है. अब देखना होगा कि ऑस्‍ट्रेलिया के प्रशासन का रुख इन लोगों के प्रति कैसा रहता है.

भारतीय फैन ने क्‍या कहा?
इसी बीच न्‍यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खालिस्तान समर्थक भीड़ और भारतीय प्रशंसकों के बीच हुई झड़प के बाद एक फैन का रिएक्‍शन लिया गया, इस शख्‍स ने कहा, “.मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई लाइमलाइट दी जानी चाहिए…वे जो भी करते हैं, मुझे लगता है कि यह इसके लायक नहीं है. वे सिर्फ 5-10 लोग हैं जो यहीं पैदा हुए और यहीं पले-बढ़े हैं. वे कभी पंजाब नहीं गए और अपने लिए यह बकवास एजेंडा चला रहे हैं. मैं पंजाब से आता हूं। वहां ऐसा कुछ भी नही है. इन्‍हें कोई लाइमलाइट न दी जाए.”

ऑस्‍ट्रेलिया की शानदार शुरुआत
मैच की बात की जाए तो ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. डेब्‍यूटेंट सैम कोंस्टस ने उस्‍मान ख्‍वाजा के साथ मिलकर ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को अच्‍छी शुरआत दिलाई. सैम 65 गेंदों पर 60 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए. उन्‍होंने जसप्रीत बुमराह के ओवर की जमकर तुड़ाई की. उस्‍मान ख्‍वाजा ने 57 रन बनाए. खबर लिखे जाने तो उस्‍मान ख्‍वाजा 71 और स्‍टीव स्मिथ 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 10:34 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment