[ad_1]
Last Updated:
रणवीर सिंह ने कुछ सालों पहले अपने परिवार की गरीबी की कहानी सुनाई थी. उन्होंने कहा था कि उनकी फैमिली साल में एक बार फॉरेन टूर के लिए पैसों की बचत करती थी. अब परिणीति चोपड़ा ने बयान दिया कि उनके घर में बर्थडे केक…और पढ़ें

अपने परिवार की गरीबी की कहानी सुनाकर ट्रोल हुए थे रणवीर सिंह.
हाइलाइट्स
- परिणीति के पिता के पास केक खरीदने तक के नहीं थे पैसे.
- अपनी गरीबी की कहानी सुनाकर ट्रोल हुए थे रणवीर सिंह
- समर वेकेशन के लिए नैरोबी जाती थीं परिणीति चोपड़ा.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने बताया कि उनके घर में इतनी गरीबी थी कि पिता उनके बर्थडे पर केक भी नहीं खरीद पाते थे. गरीबी को लेकर ऐसा ही कुछ बयान रणवीर सिंह ने भी कुछ सालों पहले दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. अब परिणीति चोपड़ा अपनी गरीबी की कहानी सुनाकर चर्चा में आ गई हैं.
Mashable Middle East को दिए इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने अंबाला में बिताए अपने बचपन को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता के संघर्ष को देखा है और उनके घर में रसगुल्ला को काटकर बर्थडे मनाया जाता था, क्योंकि वे केक नहीं खरीद सकते थे.
बर्थडे केक के लिए भी नहीं होते थे पैसे
परिणीति चोपड़ा ने कहा, ‘मैंने अपने पैरेंट्स के स्ट्रगल को देखा है, जब उनके पास मेरे जन्मदिन के केक के लिए पैसे नहीं होते थे. मेरे पिताजी बाजार जाकर सिर्फ एक पीस रसगुल्ला या फिर रसमलाई लाते थे, किलोभर नहीं, सिर्फ एक पीस. हम उसी रसमलाई को बर्थडे केक की तरह काटते थे.’ हालांकि, परिणीति चोपड़ा ने यह भी बताया कि वह हर साल नैरोबी में नाना-नानी के यहां समर वेकेशन के लिए जाती थीं.
नैरोबी में एंजॉय करती थीं समर वेकेशन
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरे नाना-नानी केन्या में रहते थे और वे बहुत अमीर थे. इसलिए मैं अपनी गर्मियों की छुट्टियों के लिए अंबाला से नैरोबी जाती थी और हर साल दो महीने के लिए एक लग्जरी लाइफ जीती थी.’ इससे पहले रणवीर सिंह ने अपनी गरीबी की कहानी सुनाई थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ा था.
रणवीर सिंह ने सुनाई थी अपनी गरीबी की कहानी
रणवीर सिंह ने Condé Nast Traveller मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फैमिली बहुत गरीब थी. उनका परिवार साल में 1 बार से ज्यादा फॉरेन टूर करने का खर्च नहीं उठा पाता था. उन्होंने कहा था, ‘जब मैं बड़ा हो रहा था, तब हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे. इसलिए मेरे पैरेंट्स विदेश में समर वेकेशन के के लिए पैसे बचाते थे. मुझे याद है कि हम इंडोनेशिया, सिंगापुर और इटली गए थे, लेकिन ज्यादातर बार हम अमेरिका जाते थे, क्योंकि वहां हमारा बहुत सारा परिवार था और दिसंबर में हमेशा अपने दादा-दादी के साथ गोवा जाते थे.’

रणवीर सिंह को सोशल मीडिया यूजर्स ने किया था ट्रोल.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे रणवीर सिंह
इसके बाद रणवीर सिंह को जमकर ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया पर #YoRanveerSoPoor ट्रेंड करने लगा था और मीम्स की बाढ़ आ गई. एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ‘उन्हें बार-बार उसी पुराने बोरिंग जगह अमेरिका जाना पड़ता था, क्योंकि वहां उनके बहुत सारे रिश्तेदार थे’. दूसरे ने लिखा, ‘उनके पास इतने संपर्क नहीं थे कि वह अपने डेब्यू के लिए धर्मा प्रोडक्शंस का कॉन्ट्रैक्ट पा सकें और इसलिए उन्हें यशराज फिल्म्स के कॉन्ट्रैक्ट से ही संतोष करना पड़ा’. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान, प्लीज मुझे रणवीर सिंह जितना गरीब बना दीजिए या फिर उससे भी ज्यादा.’
March 07, 2025, 16:31 IST
[ad_2]
Source link