Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

जब राकेश रोशन ने नहीं मानी ससुर की बात, बेटे ऋतिक को कास्ट करने से किया था मना- ‘कुछ बोलता ही नहीं है’

Last Updated:

The Roshans On Netflix: साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोयला’ में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे. राकेश रोशन ने बताया कि उनके ससुर ओम प्रकाश चाहते थे कि वह ‘कोयला’ में ऋतिक रोशन को कास्ट करें. लेकिन, इसके लिए राकेश रोशन…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • जब राकेश रोशन ने नहीं मानी ससुर की बात.
  • बेटे ऋतिक को कास्ट करने से किया था मना.
  • इस दिन रिलीज होगी ‘द रोशंस’ डाक्यूमेंट्री.

नई दिल्ली. फिल्ममेकर राकेश रोशन के परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशंस’ रिलीज होने वाली है. यह शो नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी को दस्तक देगा. मेकर्स ने हाल ही में  डॉक्यूमेंट्री का 3 मिनट का ट्रेलर शेयर किया. इसमें राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक रोशन को पुराने दिनों की बातें करते हुए देखा जा सकता है. इस बीच राकेश रोशन ने बताया कि ससुर ओम प्रकाश ने उन्हें बेटे ऋतिक रोशन को ‘कोयला’ में कास्ट करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

वीडियो में साल 1997 की फिल्म ‘कोयला’ के सेट से एक तस्वीर दिखाई गई. उस समय ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन को असिस्ट कर रहे थे. तस्वीर को देखते हुए ऋतिक रोशन ने कहा, ‘मेरे असिस्टेंट वाले दिन और ये कोयला की बात है. राकेश रोशन ने कहा, ‘मेरे ससुर ओम प्रकाश जी चाहते थे कि मैं उसे (ऋतिक रोशन) को फिल्म में लूं. मैंने कहा कि डैडी, ये कहां काम करेगा, कुछ बोलता ही नहीं है. उन्होंने बोला कि ले ले, तेरे साथ चुपचाप रहता है, मुझसे बात करता है.’

‘कहो ना प्यार है’ से की करियर की शुरुआत
फिल्ममेकर राकेश रोशन ने कहा, ‘जब उसने अपना पहला शॉट दिया, तो मैं बिल्कुल हैरान रह गया था.’ ऋतिक रोशन ने साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और रातोंरात स्टार बन गए थे.

फिल्म ने जीते थे 9 अवॉर्ड
ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को उनके पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. ‘कहो ना प्यार है’ ने कुल 9 अवॉर्ड जीते थे, जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर के लिए राकेश रोशन, बेस्ट एक्टर के लिए ऋतिक रोशन, और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए राजेश रोशन ने अवॉर्ड अपने नाम किए थे.

‘कोयला’ की वजह से हुआ था नुकसान
शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘कोयला’ औसत कमाई कर पाई थी. इस वजह से राकेश रोशन को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. ईटीसी बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने बताया था कि ‘कोयला फ्लॉप होने के बाद हमारे घर में एक समय ऐसा आया, जब हमें बहुत समस्या हुई. उनके (पिता राकेश रोशन) सारे पैसे डूब गए. उन्होंने जो भी इनवेस्ट किया था, वह सब चला गया और जिसने उनसे उधार लिया था, वह भी भाग गया.’

homeentertainment

जब राकेश रोशन ने नहीं मानी ससुर की बात, बेटे ऋतिक को कास्ट करने से किया था मना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment