Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अनंतनाग, जिसे स्थानीय लोग ‘इस्लामाबाद’ भी कहते हैं, मुगलों और पठानों के शासनकाल में नाम पड़ा. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील, पर टूरिस्ट्स के लिए सुरक्षित है.

जम्मू-कश्मीर के इस जगह को क्यों कहा जाता है ‘इस्लामाबाद’? क्या पाकिस्तान से है कनेक्शन! यहां जाना रिस्की या सेफ

अनंतनाग को इस्लामाबाद के रूप में भी जाना जाता है.

हाइलाइट्स

  • अनंतनाग को स्थानीय लोग ‘इस्लामाबाद’ भी कहते हैं.
  • मुगलों और अफगानों ने इसे ‘इस्लामाबाद’ नाम दिया.
  • सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील, पर टूरिस्ट्स के लिए सुरक्षित है.

Pahalgam And Anantnag Terror Connection: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देशभर में बदले की आग जल रही है. इस हमले में आतंकियों ने 26 टूरिस्टों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी और इसी से जुड़ी एक और अपडेट सामने आई है कि इन आतंकियों की मदद जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी. इसे स्थानीय लोग अक्सर ‘इस्लामाबाद’ के नाम से भी पुकारते हैं. यह नाम सुनते ही कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या इसका संबंध पाकिस्तान के इस्लामाबाद से है? क्या यह नामकरण राजनीतिक है या इसका कोई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है? आइए जानते हैं इसका इतिहास.

13वीं शताब्दी के बाद जब इस्लाम का प्रभाव कश्मीर में बढ़ा, तो कई सूफी संत और मुस्लिम शासक घाटी में आए. अनंतनाग में भी इस्लामी संस्कृति का विस्तार हुआ. मुगल और बाद में अफगान शासकों ने जब इस क्षेत्र पर शासन किया, तो उन्होंने इसे ‘इस्लामाबाद’ नाम दिया. यह नाम केवल धार्मिक अर्थों में था और यह स्थानीय लोगों के धार्मिक आस्था को दर्शाता है. वहीं, अनंतनाग नाम यहां के पवित्र झरनों और जलस्रोतों की भरमार के कारण पड़ा. अनंतनाग और इस्लामाबाद ये दोनों नाम अपने-अपने संदर्भ में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण हैं.

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले की सबसे बड़ी सीख, किसी भी टूरिस्ट स्पॉट पर जाने से पहले ऐसे करें सिक्योरिटी चेक

अब बात करते हैं सुरक्षा की. कई बार लोग सोचते हैं कि ‘इस्लामाबाद’ नाम होने के कारण यह जगह रिस्की या असुरक्षित हो सकती है, खासकर पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर के एक जैसे नाम को लेकर. हालांकि, यह नाम ऐतिहासिक है. वर्तमान में, सुरक्षा के लिहाज से अनंतनाग एक संवेदनशील क्षेत्र जरूर है, लेकिन यहां आम जीवन नॉर्मल है और सेना व पुलिस की मजबूत मौजूदगी इसे टूरिस्ट्स के लिए काफी हद तक सुरक्षित बनाती है. यह भी ध्यान देना जरूरी है कि प्रशासनिक दस्तावेजों और सरकारी मानचित्रों में इस जगह को केवल ‘अनंतनाग’ के नाम से ही जाना जाता है. इस्लामाबाद एक लोकप्रिय लोकल नाम है, जिसका यूज सिर्फ इतिहास में होता आया है.

homelifestyle

जम्मू-कश्मीर के इस जगह को क्यों कहा जाता है ‘इस्लामाबाद’? तो पाक से है कनेक्शन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment