[ad_1]
Last Updated:
Ramayan: जयदीप अहलावत को नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में अहम रोल ऑफर हुआ था. एक्टर जिसको लेकर काफी उत्साहित भी थे, लेकिन फिर उन्होंने एक वजह से इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म दो हिस…और पढ़ें

जयदीप अहलावत को रामायण में रोल ऑफर हुआ था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम jaideepahlawat
)
हाइलाइट्स
- जयदीप अहलावत ने रामायण में विभीषण का रोल ठुकराया.
- रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में.
- रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा.
नई दिल्ली. ‘राज़ी’, ‘पाताल लोक’, ‘थ्री ऑफ अस’ जैसी फिल्मों और सीरीज में शानदार प्रदर्शन से जयदीप अहलावत ने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जयदीप अहलावत को नितेश तिवारी की रामायण में रोल ऑफर हुआ था, लेकिन एक्टर ने इसे ठुकरा दिया. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ में रणबीर कपूर ‘राम’ औऱ साई पल्लवी ‘सीता’ का किरदार में नजर आने वाले हैं.
ETimes की एक रिपोर्ट के अनुसार, जयदीप अहलावत को ‘रामायण’ में रावण के भाई विभीषण के रोल के लिए अप्रोच किया गया था. वो इस प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्साहित भी थे, लेकिन डेट न होने की वजह से जयदीप अहलावत ने रामायण में विभीषण का रोल ठुकरा दिया.
विजय सेतुपति के नाम पर भी था बज
दिलचस्प बात है कि फिल्म में विभीषण के रोल के लिए जयदीप अहलावत के साथ ही अन्य कई एक्टर्स का नाम भी सामने आ रहा है. पिछले साल खबर थी कि साउथ के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति के साथ विभीषण के रोल के लिए बातचीत चल रही है, लेकिन वो हो नहीं पाया.
‘रामायण’ में दिखेगी एक्टर्स की पूरी टोली
नितेश तिवारी की मच अवेटेड ‘रामायण’ में पहले से ही एक दमदार कलाकारों की टोली है. रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, साई पल्लवी सीता के रूप में नजर आएंगी, और यश रावण की भूमिका में दिखेंगे. सनी देओल, लारा दत्ता और कुणाल कपूर भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं. रामायण को दो पार्ट में बनाया जा रहा है.
निर्देशक नितेश तिवारी की इस फिल्म का निर्माण नमित मल्होत्रा कर रहे हैं. नमित मल्होत्रा ने पिछले महीने ऑफिशियल तौर पर रामायण की रिलीज के बारे में ऐलान किया था. उन्होंने कहा था, ‘दस साल से अधिक समय पहले, मैंने इस एपिक सागा के निर्माण के बारे में सोचा था. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में और पार्ट 2 दिवाली 2027 में रिलीज होगी.
[ad_2]
Source link