Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

जलती चिता पर शख्स ने बनाया खाना, पहले चढ़ाया तवा, फिर सेंकने लगा गर्मागर्म रोटियां

अगर आप गौर करें तो पाएंगे कि पूरी दुनिया में लोग पेट के लिए जीते हैं. चाहे गर्मी हो या बरसात, इंसान के लिए काम करना जरुरी है. काम करने पर ही उसके पास पैसे आते हैं, जिससे वो दो वक्त का खाना जुगाड़ कर पाता है. इंसान सारी मेहनत अपने पेट को भरने के लिए ही करता है. अगर पेट का सवाल ना हो तो इंसान को काम करने की जरुरत ही ना पड़े.

पेट भरने के लिए इंसान पैसे कमाता है और इनसे ही खरीदे अनाज से खाना बनाकर अपना पेट भरता है. जिसके पास गैस चूल्हा है, वो उसी पर खाना बनाता है. जिसके पास मिट्टी का चूल्हा है, वो उसपर खाना बना लेता है. लेकिन क्या आपने कभी किसी को जलती चिता पर खाना बनाते देखा है? अगर नहीं, तो आज हम आपको ऐसा ही नजारा दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर शायद आपकी रूह कांप जाएगी.

चिता पर बनाता है खाना
सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के कालपी का बताया जा रहा है. यहां एक शख्स श्मशान घाट पर ही टेंट बनाकर रहता नजर आया. ये रात में इसी श्मशान में रहता है और दिन में बाहर काम करने जाता है. इतना ही नहीं, खाना बनाने के लिए वो किसी चूल्हे का इस्तेमाल नहीं करता. बल्कि इसी श्मशान में जलती चिताओं पर बर्तन रखकर अपने लिए खाना पकाता है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment