[ad_1]
Last Updated:
Agricultural Equipment News : इनके अभाव में खेती में काफी दिक्कतें होती हैं और पैदावार कम हो जाती है.
![जल्दी करें..लखीमपुर में कृषि यंत्रों पर मिल रही बंपर छूट, हर किसान खरीद सकता है इन्हें जल्दी करें..लखीमपुर में कृषि यंत्रों पर मिल रही बंपर छूट, हर किसान खरीद सकता है इन्हें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/HYP_4921705_1737121565693_1.jpg?impolicy=website&width=360&height=270)
कृषि यंत्र
लखीमपुर खीरी. आधुनिक युग का किसान कृषि यंत्रों पर निर्भर हो चुका है. दिनों दिन इन यंत्रों का प्रयोग खेती-बाड़ी में बढ़ा है. इससे किसानों को अच्छा फायदा भी देखने को मिला है. हालांकि महंगे होने के कारण ये सभी किसानों की पहुंच में नहीं होते या जो किसान इन्हें खरीदने में सक्षम है वो इनमें ज्यादा पैसा निवेश नहीं करना चाहता. इस कारण किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतें होती हैं और पैदावार कम हो जाती है. ऐसे किसानों के लिए अच्छी खबर है.
अगर आप कम पैसों में कृषि यंत्रों की खरीदारी करना चाहते हैं तो लखीमपुर जनपद में भारी छूट पर ये उपलब्ध हैं. जिले में लुधियाना से आई हुई ‘लैंड हायर कंपनी’ किसानों को कम दाम में कृषि यंत्र बेच रही है. अगर आप रोटावेटर लेना चाहते हैं तो यहां किफायती दाम पर मिल जाएगा. लैंड हायर कंपनी की ओर से 1.2 लाख रुपये में मिलने वाला रोटावेटर 99 हजार रुपये में मिल रहा है. इसका साइज आठ फीट है. 16 इंच का शुगर केन वीडर यहां एक लाख चार हजार रुपये में दिया जा रहा है.
क्या है शुगर केन वीडर
पहले किसान फसल से खरपतवारों को हटाने और निराई-गुड़ाई के लिए फावड़े और खुरपी का इस्तेमाल करते थे. इसमें किसान ज्यादा समय में कम काम कर पाते थे. बदलते वक्त के साथ नए कृषि यंत्र आ गए हैं, जो घंटों का काम मिनटों में खत्म कर देते हैं. ऐसा ही कृषि यंत्र है ‘शुगर केन वीडर’ जिसका इस्तेमाल खरपतवारों को हटाने और फसलों में मिट्टी चढ़ाने के लिए किया जाता है.
क्या है रोटावेटर
रोटावेटर ट्रैक्टर में जुड़कर काम करने वाला कृषि यंत्र है. इसका उपयोग मुख्य रूप से खेतों में मिट्टी को भुरभुरी बनाने के लिए किया जाता है. रोटावेटर का प्रयोग मक्का, गेहूं और गन्ने के अवशेष की मल्चिंग के लिए भी किया जाता है.
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 20:30 IST
[ad_2]
Source link