[ad_1]
Last Updated:
रोहित शर्मा इस साल फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि, वह एमआई को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच मार्क बाउचर ने कहा कि रोहित शर्मा जल्दी बड़ी पारी खेलेंगे.

रोहित शर्मा आईपीएल में बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा जल्द बड़ी पारी खेलेंगे: मार्क बाउचर
- रोहित शर्मा आईपीएल में लय में लौट रहे हैं.
- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित ने 26 रन बनाए.
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर (Mark Boucher) का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में लय में लौट रहे हैं और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे. रोहित इस सत्र में छह मैचों में अर्धशतक नहीं बना सके. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को 26 रन का स्कोर उनका सर्वोच्च स्कोर है.
मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने आईपीएल प्रसारकों से कहा ,‘‘हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे . मुझे उसके तेवर पसंद आये . उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे. वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा.”
पंड्या के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा , ‘‘हार्दिक पंड्या मोर्चे से अगुवाई कर रहे है. गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फील्डिंग . वह हमेशा मुस्कुराते रहते है और कभी हार नहीं मानते . हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है . जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है . अब वह सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट भी ले रहा है . इससे उसका आत्मविश्वास बढेगा.’’
विल जैक्स के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ वह दबाव में लग रहा है और उस तरह से प्रदर्शन नहीं रहा है, जैसा वह करना चाहता होगा . लेकिन वह शानदार खिलाड़ी है और जबर्दस्त हरफनमौला है . उसने कुछ अहम विकेट लिये जिससे बतौर बल्लेबाज भी उसका आत्मविश्वास बढा है . आखिरकार वह योगदान दे पा रहा है और इस लय को कायम रखना चाहेगा.’’
[ad_2]
Source link