[ad_1]
Last Updated:
Kanwar Yatra Muzaffarnagar News: कांवड़ियों के बीच चल रहे पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो भेष बदलकर जा रहे थे.

हाइलाइट्स
- मुजफ्फरनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता.
- पांच युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
- इन पांच युवकों की गलत थी नीयत.
पुलिस के मुताबिक इन युवकों का मकसद श्रद्धालुओं की आस्था को चोट पहुंचाना था और विशेष समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाकर कानून व्यवस्था के लिए चुनौती पैदा करना भी था. पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान सुहेल, शेरखान, आसिफ,आबिद और आसिफ के रूप में हुई है. ये सभी कांवड़ सेवा शिविरों में कावड़ियों के भेष में घुसकर अपना नाम हिंदू रखकर शिवभक्त कावड़ियों का सामान चोरी कर अराजकता फैलाने का काम करते थे.
एसएसपी संजय वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की बड़ी साजिश का खुलासा किया है. उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि कांवड़ यात्रा 2025 के मद्देनजर सतर्क पुलिस व्यवस्था ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए पांच ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो हिंदू श्रद्धालुओं का वेशाधरण कर कांवड़ सेवा शिविरों में घुसपैठ कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव और प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन आशुतोष कुमार के नेतृत्व में ये कार्रवाई की कही है.
कांवड़ियों के उत्पात पर राजनीतिक बवाल
बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सड़कों पर इस वक्त कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. इसमें कुछ उपद्रवी कांवड़ियों की वेशभूषा में आकर सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं. राहगीरों को पीट रहे हैं और दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे हैं, जिसको लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. हालांकि धामी सरकार ने तो ऐसे उत्पातियों के खिलाफ कार्रवाई भी करना शुरू कर दिया है.
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें
[ad_2]
Source link