Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. पंत का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल हो सकता है.

जसप्रीत बुमराह के बाद एक और भारतीय चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हो सकता है बाहर

जसप्रीत बुमराह के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी चोटिल.

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं.
  • जसप्रीत बुमराह के बाद पंत की चोट टीम इंडिया के लिए दूसरा झटका.
  • पंत को घुटने में चोट लगी है.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. पंत का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल हो सकता है. उन्हें घटुने में इंजरी हो गई है. इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. अब ये भारतीय टीम के लिए दूसरा झटका है.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दुबई में टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान घुटने में चोट लग गई. यह घटना बुधवार, 16 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच से पहले घटी. हार्दिक पांड्या द्वारा खेले गए शॉट के बाद पंत के बाएं घुटने में चोट लग गई. हालांकि, मेडिकल सप्लीमेंट लेने के बाद पंत ने अभ्यास जारी रखा.

बुमराह भी चोटिल

जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे . टीम मैनेजमेंट कई दिनों से बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट आने के इंतजार में था, अब आखिरकार बीते मंगलवार उनके खेलने पर आखिरी फैसला सुना दिया गया कि वह चोटिल हैं और टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर

homecricket

जसप्रीत बुमराह के बाद एक और भारतीय चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकता है बाहर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment