[ad_1]
Last Updated:
Snake Bite Prevent Tips: समय बदलता है तो तरीके भी बदल जाते हैं. सांप काटने पर अज्ञानता में पुराने तरीकों के चक्कर में न फंसें. जमशेदपुर के डॉक्टर ने ऐसे तरीके बताए जो सांप काटने पर जान बचाने में कारगर हैं. जाने…और पढ़ें

Snake
हाइलाइट्स
- सांप काटने पर घबराएं नहीं, शांत रहें
- घाव को पानी और साबुन से धोएं
- झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें, तुरंत अस्पताल जाएं
जमशेदपुर. ठंड भर नींद लेने के बाद गर्मी शुरू होते ही सांप बिलों से बाहर आने लगे हैं. जगह-जगह सांप दिखने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. ऐसे में सर्पदंश के मामले भी बढ़ेंगे. सांप काटने पर बहुत से लोग झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. वहीं, कुछ अस्पताल जाने से पारंपरिक तरीके से पीड़ित का इलाज करने लगते हैं.
कोई चीरा लगाने लगता है तो कोई सर्पदंश के स्थान को बांधने लगता है. लेकिन, ये सब तरीके अब बीती बातें हो गई हैं. नए जमाने में खुद को अपडेट करें. सांप काटने पर चीरा लगाना, जहर चूसना, घाव के आसपास कसकर बांधना नहीं चाहिए. बल्कि, आधुनिक तरीके से इलाज करना चाहिए, जिससे पीड़ित आसानी से अस्पताल तक पहुंच जाए.
जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के उप अधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी ने बेहद खास टिप्स बताईं. बताया कि सांप के काटने पर घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि धैर्य और सही उपाय से स्थिति को संभाला जा सकता है. हर सांप जहरीला नहीं होता और सांप के काटने से तुरंत मौत नहीं होती.
सांप काटने पर सबसे पहले क्या करें?
1. घबराएं नहीं, शांत रहें: सांप काटने के बाद पीड़ित को घबराने की जरूरत नहीं है. ज्यादा डरने या भागने से शरीर में जहर तेजी से फैल सकता है.
2. घाव को पानी और साबुन से धोएं: जहां सांप ने काटा है, उस जगह को रनिंग वाटर (बहते पानी) से अच्छी तरह धोएं. अगर साबुन उपलब्ध हो, तो उसे भी लगाएं. इससे जहर की मात्रा कुछ हद तक कम हो सकती है.
3. घाव को ज्यादा न छेड़ें: सांप के काटने वाली जगह पर चीरा लगाने, मुंह से जहर चूसने या किसी तरह का घरेलू उपचार जैसे घाव के आसपास कसकर बांधने की गलती न करें. यह स्थिति को और बिगाड़ सकता है.
4. शरीर को ज्यादा न हिलाएं: जिस अंग पर सांप ने काटा है, उसे ज्यादा हिलाने-डुलाने से बचें. इससे जहर तेजी से शरीर में फैल सकता है. कोशिश करें कि प्रभावित अंग को हृदय (दिल) के स्तर से नीचे रखें, ताकि जहर का प्रसार धीमा हो.
5. हल्के कपड़े से प्रभावित जगह को ढकें: सांप काटे हिस्से के ऊपर हल्के कपड़े या पट्टी को ढीला-ढाला बांध सकते हैं, लेकिन ज्यादा कसकर नहीं बांधना चाहिए. इससे खून का संचार बाधित हो सकता है.
6. नजदीकी अस्पताल पहुंचें: सांप के काटने के बाद बिना समय गंवाए तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल जाएं. गांव या दूरदराज इलाके में भी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध रहता है, जो जहर को निष्क्रिय कर सकता है.
7. ओझा या झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें: सांप काटने पर कई लोग झाड़-फूंक या तंत्र-मंत्र का सहारा लेते हैं, जिससे मरीज की हालत बिगड़ सकती है. डॉक्टरों के अनुसार, यह पूरी तरह से गलत और खतरनाक है.
क्या न करें?
1. घाव पर चाकू या ब्लेड से कट न लगाएं.
2. मुंह से जहर निकालने की कोशिश न करें.
3. जख्म पर कोई केमिकल, पाउडर या देसी इलाज न लगाएं.
4. खुद से कोई दवा न लें, सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही इलाज कराएं.
5. पीड़ित को ज्यादा दौड़ने-भागने न दें.
सांप काटने के बाद जल्दी इलाज क्यों?
सांपों की कई प्रजातियां जहरीली होती हैं, जिनका जहर नसों, खून और मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर समय पर इलाज न मिले, तो शरीर में जहर फैल कर गंभीर समस्या पैदा कर सकता है. इसलिए सांप काटने पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर एंटी वेनम इंजेक्शन लगवाना ही एकमात्र समाधान है.
जागरूक होना जरूरी
डॉक्टर नकुल प्रसाद चौधरी के अनुसार, अगर सही समय पर उचित चिकित्सा मिल जाए, तो सांप के काटने से जान बचाई जा सकती है. इसलिए जागरूक रहें, सही जानकारी रखें और किसी भी अफवाह या अंधविश्वास में न पड़ें.
अस्पताल में नई सुविधा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एमजीएमम में शुरू होने जा रही है स्नेक बाइटिंग टेस्ट की सुविधा. इससे अब आसानी से पता लगाया जा सकता है कि सांप के काटने के बाद कितना जहर फैला है और किस तरह से इलाज किया जाए.
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
February 26, 2025, 09:22 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link