Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

इस अभिनेता ने दिव्या भारती के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और यह उनके सफल अभिनय करियर की यात्रा के मुकाम को पाया. लेकिन क्या आप जानते हैं जो हीरो आज के दौरा में बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों में से एक है, कभी …और पढ़ें

जहां पिता ने की मजदूरी, बेटे ने खरीद ली वो 3 इमारतें, बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार में से एक है वो हीरो

हाइलाइट्स

  • सुनील शेट्टी के पिता ने परिवार के लिए काफी कठनाइयों का सामना किया है
  • अभिनेता के पिता ने रेस्टोरेंट में टेबल तक साफ की हैं
  • बाद में सुनील शेट्टी ने वही रेस्टोरेंट खरीद लिया

नई दिल्लीः भारतीय सिनेमा में ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था और उन्होंने अपनी मेहनत के साथ- साथ काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में कदम रखा. यहां हम एक ऐसे अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं जिनते पिता के कई तरह की परेशानियां झेलकर उन्हें पढ़ा लिखाकर काबिल बनाया था. उन्होंने टेबल पर खाना परोसकर रोजी रोजी कमाई और फिर वे उसी होटल में मैनेजर बन गए थे और फिर मालिक. हाल ही में उस अभिनेता ने अपने बचपन के संघर्ष के बारे में बताया.

दिव्या भारती संग डेब्यू
दरअसल, यहां हम हिंदी फिल्मों के अभिनेता सुनी शेट्टी के बारे में बात कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी को इंडस्ट्री के सबसे सफल सितारों में से एक माना जाता है. अपने 30 साल के करियर में, उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. सुनील ने 1992 में 31 साल की उम्र में दिव्या भारती के साथ बलवान से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. यह फिल्म हिट रही और यहीं से उनके अभिनय का सफ़र शुरू हुआ, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1990 के दशक में, वे बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले अभिनेताओं में से एक थे. वे प्रोडक्शन कंपनी पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के भी मालिक हैं और इसके बैनर तले उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं, जिनमें खेल: नो ऑर्डिनरी गेम (2003), रक्त (2004) और भागम भाग (2006) शामिल हैं.

रेस्टोरेंट में खाना परोसते थे अभिनेता के पिता
तुलु भाषी परिवार में जन्मे, उनके पिता को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और परिवार का भरण-पोषण करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. खाने के टेबल साफ करने से शुरुआत करने से लेकर फूड बिजनेस खड़ा करने तक, वे धीरे-धीरे एक रेस्तरां मैनेजर बन गए और आखिरकार एक मालिक बन गए. कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ उनके पॉडकास्ट पर बातचीत में, शेट्टी ने अपने पिता की कठिन यात्रा के बारे में बताया और कहा, ‘मेरे पिता बचपन में ही भागकर मुंबई आ गए थे. उनके पिता नहीं थे, लेकिन उनकी तीन बहनें थीं. उन्हें नौ साल की उम्र में एक दक्षिण भारतीय रेस्तरां में काम मिल गया, क्योंकि हमारे समुदाय की यही खासियत है, हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं. उनकी पहली नौकरी टेबल साफ करने की थी. वो इतने छोटे थे कि उन्हें सभी तरफ से सफाई करने के लिए टेबल के चार चक्कर लगाने पड़ते थे. वो चावल के लिए बनी बोरी में सोते थे.’

बेटे के हीरो बनते ही खरीदी खान- पान की 3 इमारतें
सुनील के एक बड़े स्टार बनने के बाद, उन्होंने वे तीनों इमारतें खरीद लीं, जिनमें उनके पिता कभी खानपान उद्योग में काम करते थे.’ आज भी मेरे पास तीनों इमारतें हैं. और यहीं से हमारी यात्रा शुरू हुई.’ अपने निजी जीवन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए, सुनील शेट्टी ने बताया, साल 1991 में उन्होंने माना शेट्टी से शादी की, जो एक व्यवसायी, डिजाइनर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी अथिया शेट्टी और एक बेटा अहान शेट्टी हैं. बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक, उनकी कुल संपत्ति 125 करोड़ रुपये है.

homeentertainment

जहां पिता ने की मजदूरी, बेटे ने खरीद ली वो 3 इमारतें, अब है मशहूर एक्टर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment