Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा. 2021 में इसी मैदान पर पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। फैंस इस रोमांचक मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जहां वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने रचा था इतिहास, वहीं फिर खेलेगी टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई में खेला जाएगा

हाइलाइट्स

  • भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा.
  • 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
  • दुबई में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत से बेहतर है.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले का इंतजार हर किसी को है. फैंस तो इस टक्कर को देखने के लिए बेताब हैं. सभी को 23 फरवरी को एक बेहद रोमांच मैच होने की उम्मीद कर रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया. टीम इंडिया के सारे के सारे मैच दुबई में खेले जा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला उसी मैदान पर होगा जहां साल 2021 में इतिहास रचा गया था. यह इतिहास भारत ने नहीं बल्कि पाकिस्तान ने रचा था. पहली बार टीम इंडिया को किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 10 विकेट से हराया था.

पाकिस्तान की टीम ने अब तक आईसीसी वर्ल्ड कप में सिर्फ 1 बार ही जीत हासिल किया है. वो मैच भी एकतरफा रहा था जिसमें भारत 10 विकेट से हारा था. यह मुकाबला दुबई में ही खेला गया था. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और तमाम महारथी रन बनाने में नाकाम रहे थे. टीम इंडिया ने मुश्किल से 7 विकेट पर 151 रन बना जिसे बिना कोई विकेट गंवाए ही पाकिस्तान टीम ने हासिल कर लिया. यह भारत के लिए खिलाफ ना सिर्फ आईसीसी वर्ल्ड कप में पहली जीत थी बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में भी भारत पर सबसे बड़ी जीत थी.

जहां रचा गया था इतिहास, वहीं दोबारा मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है. यह वही मैदान है जहां पर भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में मुकाबला खेला गया था. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए थे जबकि बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 152 रन का अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई थी. जसप्रीत बुमराह जैसा धुरंधर इस मैच में एक विकेट नहीं ले पाया था.

दुबई में पाकिस्तान का रिकॉर्ड जोरदार
पाकिस्तान की टीम ने दुबई में भारत से ज्यादा टी20 मुकाबले खेले हैं. उसका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है. भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुल 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें 5 जीता है जबक 4 में उसे हार मिली है. पाकिस्तान ने दुबई के इस मैदान पर 32 मुकाबला खेला है जिसमें 17 जीता है जबकि 14 में हार का सामना करना पड़ा है. 1 मैच बेनतीजा रहा है.

homecricket

जहां वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने रचा था इतिहास, वहीं फिर खेलेगी टीम इंडिया

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment