[ad_1]
जहानाबाद. लजीज खान-पान के मामले में बिहार का जहानाबाद जिला अपने आप में खास है. यहां आपको एक से बढ़कर एक रेसिपी खाने को मिल जाएगा, जिसका स्वाद आपको अन्य जगह से बिल्कुल ही अलग मिलेगा. यहां के रेस्टोरेंट में भी आपको हर तरह के व्यंजन मिल जाएंगे. आज ऐसे ही एक जहानाबाद जिले में खुले रेस्टोरेंट की बात कर रहे हैं, जहां पर 119 रुपए में भरपेट चावल और 4 पीस चिकन खाने को मिल जाएगा. इसका नाम भूख रेस्टोरेंट है, इसके लोकेशन पर आपको पहुंचना काफी आसान है. यहां पर इसके अलावा भी कई अन्य फूड आईटम्स पर ऑफर दिया जा रहा है.
249 रूपए में मिल जाएगा एक किलो बिरयानी
भूख रेस्टोरेंट में आपको 89 रुपए में 2 पीस चिकन और भरपेट चावल खाने को मिल जाएगा. इसके अलावा 2 पीस अंडा और भरपेट चावल सिर्फ 69 रुपए में मिल जाएंगे. वहीं, बिरयानी के शौकीनों के लिए भी यह जगह काफी अच्छा है. यहां पर यदि आप 250 ग्राम बिरयानी की खरीद करते हैं तो आपको सिर्फ 69 रुपए ही देना पड़ेगा. वहीं, 500 ग्राम बिरयानी पर 119 रुपए और 1 किलो बिरयानी ऑर्डर करने पर 249 रुपए आपको भुगतान करने होंगे.
रोस्टोरेंट तक पहुंचना है बेहद आसान
भूख रेस्टोरेंट के संचालक विशाल कुमार ने लोकल 18 को बताया कि जन्मदिन का सेलिब्रेशन करना चाह रहे हैं तो आपको 399 रुपए में हमारी ओर से एक पाउंड का केक और डेकोरेशन भी फ्री ऑफ कॉस्ट रहेगा. इसके अलावा बिल के अमाउंट पर आपको 15 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. यहां पहुंचने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना होगा. यदि आप रेलवे स्टेशन से आना चाहते हैं तो आपको ऑटो रेस्टोरेंट तक आसानी से पहुंचा देगा. इसका लोकेशन जहानाबाद न्यू बायपास से 100 मीटर आगे अरवल मेन रोड पर है. यह गणेश नगर जहानाबाद में अवस्थित है.
ऐसे की रोस्टेरेंट की शुरूआत
विशाल ने इसकी शुरुआत के बारे में चर्चा की. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत करने से पहले होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया. इसके बाद दिल्ली के ओखला से ट्रेनिंग भी की. कुछ समय तक होटल में काम भी किया. हालांकि, इस बीच कोविड आ गया, जिसके कारण नौकरी छोड़कर घर आना पड़ा. इसके बाद 2 साल तक घर पर ही बैठा रहा गया. हालांकि, जब पूरी तरह से लॉकडाउन हटा और सब सामान्य हुआ तो इस बीच बाहर से एक कंपनी ने जॉब ऑफर की. कुछ समय के लिए गया. हालांकि, शुरुआत से ही मन में अपना बिजनेस का प्लान चल रहा था, जिसके चलते ही यह संभव हो पाया. आज अपना रेस्टोरेंट चला रहे हैं. इसके पहले भी कई चीजों का इससे संबंधित ट्रेनिंग ले चुके हैं.
Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18, Street Food
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 16:18 IST
[ad_2]
Source link