Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

जहीर खान और सागरिका घटगे ने अपने न्यू बोर्न बेबी के फोटो के साथ पोस्ट की. इंस्टा पर इस फोटो पर वीरेंद्र सहवाग की वाइफ आरती सहवाग ने भी कॉमेंट किया. जिससे फैन ने मजेदार सवाल पूछ लिया.

जहीर-सागरिका ने पोस्ट की फोटो, सहवाग की वाइफ ने कर दिया कॉमेंट, फैन ने पूछा- आप और वीरू अब…

आरती सहवाग ने जहीर के पोस्ट पर कॉमेंट किया.

हाइलाइट्स

  • जहीर-सागरिका ने न्यू बोर्न बेबी की फोटो पोस्ट की.
  • सहवाग की वाइफ आरती ने फोटो पर बधाई दी.
  • फैन ने आरती से मजेदार सवाल पूछा.

नई दिल्ली. जहीर खान और सागरिका घटगे ने 16 अप्रैल की सुबह फैंस को बताया कि वह पेरेंट्स बन गए हैं. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की. फोटो में जहीर और सागरिका का बेबी भी दिखाई दे रहा है. उनके इस पोस्ट पर कई बड़ी हस्तियों ने कॉमेंट किया और बधाई दी. सहवाग की वाइफ आरती ने भी इस फोटो पर कॉमेंट कर उनको बधाई दी. जिसके बाद यूजर ने उनसे सवाल कर लिया.

जहीर और सागरिका के पोस्ट पर आरती ने कॉमें करते हुए लिखा,” आप दोनों को बहुत बधाई. आपके लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद. इसके साथ उन्होंने दिल की इमोजी भी शेयर की.” उनके इस कॉमेंट पर एक फैन ने उनसे मजेदार सवाल कर लिया. फैन ने पूछा, मैडम आप वीरू पाजी के साथ नहीं हो क्या.” इस सवाल का जवाब तो आरती ने नहीं दिया लेकिन ये कॉमेंट फैंस को खूब पसंद आया.

’70 रन भी बना रहे हो तो ये शतक है…’ IPL के बीच RCB के बैटर का बयान

सहवाग और आरती की खबर सोशल मीडिया पर बीते दिनों खूब चर्चा में थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने ग्रे डिवोर्स ले लिया है. लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ग्रे डिवोर्स वह होता है जब कोई कपल 50 साल से ज्यादा की उम्र के बाद अलग रहने का फैसला करता है. ऐसा कहा जाता है कि सहवाग और आरती ने भी इसी ग्रे डिवोर्स को चुना है.

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की लव स्टोरी बचपन में ही शुरू हो गई थी, जब सहवाग सात साल के थे और आरती पांच साल की, तब उनकी पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी. 14 साल तक एक-दूसरे को जानने के बाद सहवाग ने 21 साल की उम्र में आरती को प्रपोज किया और 2004 में उन्होंने शादी कर ली. उनके दो बेटे हैं, आर्यवीर और वेदांत. अभी फिलहाल दोनों अलग ही रह रहे हैं.

homecricket

जहीर-सागरिका ने पोस्ट की फोटो, सहवाग की वाइफ ने कर दिया कॉमेंट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment