Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

शमी के घर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि शमी शुरू से ही क्रिकेट में रुचि रखते थे और उन्हें खेती किसानी भी पसंद है. वैसे इन दिनों शमी चैंपियंस ट्राफी खेल रहे हैं.

X

जानिए गांव में क्या करते हैं मोहम्मद शमी, वीडियो में देखें कैसा है शमी का घर

मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास।

हाइलाइट्स

  • मोहम्मद शमी क्रिकेट और किसानी दोनों करते हैं.
  • शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट लिए.
  • शमी अमरोहा के सहसपुर अलीनगर गांव के रहने वाले हैं.

मुरादाबाद: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. भारत की जीत में शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली, तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की. शमी ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रचते हुए दुबई की धरती पर 36 साल के बाद वनडे में 5 विकेट हॉल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. जिसे लेकर हर तरफ खुशी का माहौल है. ऐसे में शमी के गांव में भी लोग काफी खुश हैं और शमी के घर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि शमी शुरू से ही क्रिकेट में रुचि रखते थे. मोहम्मद शमी जमीन से जुड़े व्यक्ति थे और उनके पिता के किसान थे. शमी खेती किसानी भी करते थे. इसके साथ ही वह क्रिकेट में भी अच्छी रुचि रखते हुए गांव में काफी प्रैक्टिस करते थे.

यूपी के अमरोहा के रहने वाले है शमी

शमी मूल रूप से अमरोहा जनपद के ग्राम सहसपुर अलीनगर के रहने वाले है. शमी के घर में ताला लगा हुआ है. इसके साथ ही वह एक साधारण परिवार के ही सदस्य हैं, उनका घर भी आम लोगों की तरह बना हुआ है. शमी के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करने वाले मोहमद रिजवान ने बताया कि मोहम्मद शमी अपने गांव में बहुत अच्छा जीवन रहे हैं. हम शमी के घर के पास ही रहते हैं. शुरू से ही उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक था. जमीन का काम भी वह बहुत करते थे. छोटी-छोटी टूर्नामेंट में जाकर वह हिस्सा करते थे. उन्होंने कहा कि वह हमारे साथ प्रेक्टिस करते थे. उनके पिता प्रधान थे और किसान भी थे.

क्रिकेट और किसानी दोनों करते हैं शमी

शमी भी अपने पिता के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस और किसानी दोनों किया करते थे. शुरू से ही वह जमीन से जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही शमी ने सरकारी स्कूल के पीछे एक पिच बनाई थी. उसी पिच पर वह खुद भी प्रैक्टिस करते थे और गांव के कुछ युवाओं को भी प्रैक्टिस कराते थे. अभी उनके घर मे ताला लगा हुआ है.उनके भाई भी क्रिकेट के क्षेत्र ने रणजी खेल रहे हैं. जब भी शमी गांव में आते हैं, तो वह युवाओं को यही संदेश देना चाहते हैं कि क्रिकेट के फील्ड में भी आप अपना अच्छे से भविष्य बना सकते हैं. इसके साथ ही वह हमारे साथ प्रैक्टिस करते हैं और किसानी में भी काफी रुचि रखते हैं.

homeuttar-pradesh

जानिए गांव में क्या करते हैं मोहम्मद शमी, वीडियो में देखें कैसा है शमी का घर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment