Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Gupt Navratri : दो नवरात्रियों के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं. साधक गुप्त नवरात्रि में मंत्र और तप से विशेष सिद्धियों को हासिल करते हैं. ये नवरात्रि साधकों के लिए बेहद खास है. …और पढ़ें

X

जानें साधकों के लिए क्यों खास है गुप्त नवरात्रि, मिर्जापुर में यहां होती है विशेष पूजा
title=मां विंध्यवासिनी धाम
/>

मां विंध्यवासिनी धाम

हाइलाइट्स

  • गुप्त नवरात्रि में साधक विशेष सिद्धियों को प्राप्त करते हैं.
  • मां विंध्यवासिनी धाम में रहस्यमयी पूजा होती है.
  • गुप्त नवरात्रि में भक्तों को कई गुना अधिक फल.

मिर्जापुर. सनातन धर्म में मां दुर्गा की विशेष मान्यता है. नवरात्रि में दुर्गा मां की खास पूजा की जाती है. साल में दो नवरात्रि चैत्र और शारदीय में साधक मां दुर्गा की साधना और विशेष अनुष्ठान करते हैं. हालांकि, चैत्र व शारदीय के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी हैं. गुप्त नवरात्रि में साधक मां की विशेष साधना करते हैं. गुप्त नवरात्रि तांत्रिकों के लिए बेहद खास है. मंत्र और जप से तांत्रिक विशेष सिद्धियों को प्राप्त करते हैं. गुप्त नवरात्रि के दौरान मां विंध्यवसिनी धाम में रहस्यमयी पूजा की जाती है. विंध्य पर्वत पर विराजमान मां विंध्यवासिनी धाम में देश के कोने-कोने से साधक सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए पहुंचते हैं.

मंत्र और तप

श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पं. पंकज द्विवेदी लोकल 18 से कहते हैं कि दो नवरात्रि को सब जानते हैं, लेकिन दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं. विंध्यपर्वत पर महालक्ष्मी की अवतार मां विंध्यवासिनी विराजमान हैं. पूरा विंध्यक्षेत्र साधकों के लिए विशेष है. यहां साधक और मां के भक्त विशेष अनुष्ठान व पूजन करते हैं. गुप्त नवरात्रि के दौरान सतचंड़ी व साहस्चण्डी आदि पूजा होती है. मान्यता है कि साधक गुप्त नवरात्रि के दौरान मंत्र और तप से विशेष सिद्धियों को हासिल करते हैं. ये नवरात्रि साधकों के लिए विशेष है.

कई गुना फल

पंकज द्विवेदी कहते हैं कि गुप्त नवरात्रि के दौरान मां विंध्यवासिनी में भी साधक विशेष साधना के लिए पहुंचते हैं. मां विंध्यवासिनी धाम के अलावा पूरे विंध्यक्षेत्र की पहाड़ियों पर विशेष तंत्र पूजा होती है. मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि में पूजा-अर्चना करने से भक्तों को कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है. यही वजह है कि यहां गुप्त नवरात्रि में भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. मां विंध्यवासिनी धाम में यूपी, बिहार और झारखंड सहित अन्य प्रांतों से आए भक्त अनुष्ठान कराते हैं.

homefamily-and-welfare

जानें साधकों के लिए क्यों खास है गुप्त नवरात्रि, यहां होती है विशेष पूजा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment