[ad_1]
नई दिल्ली. 90 के दशक में हार्ट थ्रोब कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय काफी लंबे समय तक पर्दे से दूर रहे थे. एक्टिंग से दशकों तक दूर रहने के बाद भी विवेक ओबेरॉय खबरों में बने रहते हैं. ऐश्वर्या राय के साथ एक्टर का रिश्ता जग-जाहिर था. दोनों के रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन पूर्व मिस वर्ल्ड से पहले एक्टर की जिंदगी में कोई और था जिसके अचानक चले जाने से वो बुरी तरह टूट गए थे. 18 साल की नाजुक उम्र में विवेक अपने दिल-ए-अजीज के छिन जाने का गम झेल नहीं पाए और वो गहरे सदमे में चले गए थे.
Mens xp के साथ बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने बताया कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड की 17 साल की उम्र में मौत हो गई थी जिस वजह से वो बुरी तरह टूट गए थे. एक्टर कहते हैं, ‘उससे मिलकर मुझे लगा था बस यही है. मैंने हम दोनों के साथ में कॉलेज जाने और बड़े होने के सपने देखे थे. हमारी शादी के सपने देखे थे. यहां तक कि अपने बच्चे भी सोच लिए थे’.
17 साल में हो गई थी एक्टर की गर्लफ्रेंड की मौत
विवेक कहते हैं कि उन्होंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड के साथ अपनी पूरी जिंदगी प्लान कर ली थी, लेकिन जब वो 17 साल की थी तो अचानक ही काफी बीमार हो गई थी. वो कहते हैं, ‘जब मैं उससे और उसकी फैमिली में किसी से बात नहीं कर पा रहा था, तो मैंने उसके कजिन को फोन किया. मुझे पता चला कि वो हॉस्पिटल में है. हम 5-6 साल से रिलेशनशिप में थे. वो मेरे लिए सबकुछ थी. उन्हें उस वक्त पता चला कि वो कैंसर के आखिरी स्टेज पर है, जिसके 2 महीने के अंदर उसकी मौत हो गई’.
सदमे थे विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय ने बताया कि वो इस सदमे से काफी लंबे समय तक उभर नहीं पाए थे. उन्हें राह चलते लोगों में अपनी गर्लफ्रेंड नजर आने लगी थी. हालांकि, बाद में जब उन्होंने कैंसर पीड़ितों के लिए काम करना शुरू किया तो उन्हें काफी राहत मिली.
बता दें , विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में राम गोपाल वर्मा की ‘कंपनी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने ‘मस्ती’, ‘साथिया’ जैसी कई हिट फिल्में दीं, लेकिन सलमान खान से झगड़े के बाद एक्टर का करियर बर्बाद हो गया.
Tags: Entertainment news., Vivek oberoi
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 10:45 IST
[ad_2]
Source link