Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP News: घटना पालीमुकीमपुर थाना इलाके के गांव रामपुर चंदियाना की है. यहां किसान नेता कुलदीप यादव का उनकी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्साई पत्नी ने कहा- जा मर जा. फिर किसान नेता ने खौफनाक कदम उठा …और पढ़ें

जा मर जा…पत्नी की बात सुन उदास हुआ पति, लेटर में लिख डाले 5 नाम, पढ़ते ही चकरा गई पुलिस

अलीगढ़ में किसान नेता की खुदकुशी.

हाइलाइट्स

  • किसान नेता ने पत्नी से झगड़े के बाद खुदकुशी की.
  • सुसाइड नोट में पांच लोगों से जान का खतरा बताया.

अलीगढ़ (रंजित सिंह): उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उस समय सनसनी मच गई, जब एक किसान नेता ने अपनी जान दे दी. जब जान देने की वजह सामने आई तो सब हैरान रह गए. यहां किसान नेता और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था. गुस्से में आकर पत्नी ने कहा जा मर जा. इतना ही सुनते किसान ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को किसान नेता की मौत हो गई.

यह है मामला
घटना पालीमुकीमपुर थाना इलाके के गांव रामपुर चंदियाना की है. यहां किसान नेता कुलदीप यादव का उनकी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्साई पत्नी ने कहा- जा मर जा. मरने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी का एक वीडियो भी फेसबुक पर पोस्ट किया है. वहीं, एक सुसाइड नोट भी पोस्ट किया. हाथ से लिखे एक पर्चे में उन्होंने सीएम को संबोधित करते हुए पत्नी सहित पांच लोगों से अपनी जान को खतरा बताया.

बीवी से नहीं भरता था मन, आशिक मिजाज शौहर ले आया नई दुल्हन, शेयर की ऐसी तस्वीर…बेगम की निकली चीख

मेरी मौत के जिम्मेदार…
उन्होंने लिखा कि ये पांच लोग मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं. मेरी मौत के जिम्मेदार हैं. इन लोगों को फांसी दी जाए. वीडियो में उनकी पत्नी घर के आंगन में किसी से फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रही है. किसान नेता कुछ कहते हैं तभी पत्नी गुस्से में बोलती हैं कि जा मर जा. इसके बाद फिर वह फोन पर बात करने लगती हैं और किसी से कहती हैं कि यह नहीं मरेगा, ढोंग कर रहा है. यह तो हमें मारेगा.

लेटर वायरल, पुलिस जांच में जुटी
इसके बात किसान नेता ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी जान दे दी. अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो और लेटर वायरल हो रहा है. मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

homeuttar-pradesh

जा मर जा…पत्नी की बात सुन उदास हुआ पति, लेटर में लिख डाले 5 नाम, फिर…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment