Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Milkipur Bypoll Result: अवधेश प्रसाद ने 2024 लोकसभा चुनाव में फ़ैजाबाद सीट से बीजेपी के लल्लू सिंह को हराया था. लेकिन मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने अजीत प्रसाद को 60 हजार वोटों से हराकर बदला लिया.

जितने वोट से अवधेश प्रसाद लोकसभा जीते, उससे कहीं ज्यादा से हारे उनके बेटे

Milkipur Upchunav Result: मिल्कीपुर में बीजेपी ने लिए फैजाबाद की हार का बदला

लखनऊ. 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के आए नतीजे में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने न सिर्फ बीजेपी को झटका दिया था बल्कि देश को भी चौंका दिया था. उन्होंने हिंदुत्व की सबसे बड़ी प्रयोगशाला अयोध्या की फ़ैजाबाद सीट से बीजेपी के लल्लू सिंह 54567 मतों से हराकर विपक्ष को सबसे बड़ी ख़ुशी दी थी. उनकी जीत को समाजवादी पार्टी और विपक्ष ने सेकुलरिज्म की जीत करार देते हुए कहा था कि मथुरा ना काशी, सिर्फ अवधेश पासी. लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी ने सारा हिसाब बराबर कर लिया. बीजेपी ने न सिर्फ मिल्कीपुर सीट पर बड़ी जीत दर्ज की, बल्कि यह भी संदेश दे दिया कि समाजवादी पार्टी की जीत महज एक तुक्का थी.

मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को 60 हजार से अधिक वोटों से हराकर सूद समेत हिसाब बराबर किया है. न सिर्फ हिसाब बराबर किया बल्कि लोकसभा चुनाव में मिली हार का कलंक भी धो डाला. लोकसभा चुनाव में फ़ैजाबाद सीट से बीजेपी की हार की गूँज प्रदेश ही नहीं देश विदेश तक गूंजा था. यहां तक कि सोशल मीडिया पर अयोध्यावासियों को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी शुरू हुई थी. लेकिन बीजेपी ने मिल्कीपुर सीट पर जीत दर्ज कर हार का बदला ले लिया.

सपा से हुई कई गलतियां
जानकारों के मुताबिक समाजवादी पार्टी की तरफ से कई गलतियां की गई. चाहे वह कैंडिडेट को लेकर हो चाहे अति उत्साह, वहीं बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से सबक लेते हुए अपनी रणनीति बनाई. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह के खिलाफ फीडबैक ठीक नहीं मिला था, बावजूद इसके बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया. नतीजा यह रहा कि राम मंदिर और विकास के बावजूद पार्टी इस सीट को हार गई. लेकिन उपचुनाव में बीजेपी ने अपनी रणनीति बदलते हुए स्थानीय कार्यकर्ताओं के फीडबैक पर भरोसा किया और एक कार्यकर्ता को मैदान में उतारा. नतीजा यह रहा कि चंद्रभानु पासवान ने अजीत प्रसाद को भारी मतों से परास्त कर दिया.

सीएम योगी ने कहा- परिवारवाद और झूठ की राजनीति पर लगा पूर्ण विराम 
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी के परिवारवाद और झूठ पर पूर्ण विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि 61 हजार से अधिक मतों से बीजेपी के चन्द्रभानु पासवान की जीत बताती है कि समाजवादी पार्टी के झूठ और प्रोपोगंडा पर जनता ने करारा प्रहार किया है. जनता ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है और सरकार इस पर पूरी तरह खरी उतरेगी.

homeuttar-pradesh

जितने वोट से अवधेश प्रसाद लोकसभा जीते, उससे कहीं ज्यादा से हारे उनके बेटे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment