[ad_1]
Last Updated:
70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 1970 में इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले ही वह शादी कर चुकी थीं. शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और इ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मौसमी चटर्जी ने 15 साल की उम्र में शादी की थी.
- विनोद खन्ना की बड़ी फैन थीं मौसमी चटर्जी.
- जितेंद्र के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
नई दिल्ली. पहले के दौर में जहां एक्ट्रेस का करियर शादी के बाद बर्बाद हो जाता था, वहीं मौसमी चटर्जी अकेली ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो शादी के बाद भी लीड रोल में नजर आती थीं. एक्ट्रेस ने महज 15 की उम्र में ही शादी रचा ली थी और 17 की उम्र में मां बन गई, फिर भी वो उस दौर की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक रहीं.
अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने अपने हर किरदार से दर्शकों को हैरान कर रखा था. वो उस दौर की पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं जो अपनी शर्तों पर काम किया करती थीं. उनकी शादी भी फिल्मी घराने में हुई थी. करियर की शुरुआत में तो वह अपनी पहली फिल्म के सेट पर वह अपने ही ससुर पर बुरी तरह भड़क उठी थी. ये किस्सा भी उन्होंने खुद ही शेयर किया था.
पिता पर ही था एक्ट्रेस को पहला क्रश
मौसमी चटर्जी की प्यारी सी मुस्कान और खूबसूरत पर उस दौर में कई एक्टर्स फिदा थे. लेकिन मौसमी विनोद खन्ना की डाई हार्ट फैन रहीं. उन्होंने कपिल के शो में खुलासा भी किया था कि उस दौर के सबसे हैंडसम हीरो सिर्फ विनोद खन्ना ही थे. वह उनके हर रोल को बहुत पसंद करती थीं. लेकिन आर जे अनमोल संग बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि पहला क्रश उनके पिता ही थे. क्योंकि उनकी जिदंगी में वही पहले पुरुष थे जिन्हें वह जानती थीं. हालांकि ये कहकर वह खूब हंसी थीं.
जितेंद्र संग हिट थी जोड़ी
यूं तो मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. हर एक्टर के साथ उन्होंने काम भी किया है. करियर में उन्होंने विनोद मेहरा, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार समेंत तकरीबन हर एक्टर के साथ काम किया है. लेकिन जितेंद्र के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. दोनों ने साथ में फिल्म ‘मांग भरो सजना’ में काम किया था. ये फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी. फिल्म में रेखा भी लीड रोल में थीं. इस लव ट्राइएंगल फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.
बता दें कि समी चटर्जी ने अपने एक्टिंग करियर में अपने हर अवतार से मेकर्स को हिट फिल्में देकर मालामाल बनाय था. अपने करियर में उन्होंने ‘घर एक मंदिर’,‘मंजिल’, ‘अनुराग’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘प्यासा सावन’ जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया था, जिन्होंने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे.
New Delhi,Delhi
February 07, 2025, 12:54 IST
[ad_2]
Source link