Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

जितेंद्र की हीरोइन, शत्रुघ्न सिन्हा से रहा अफेयर, विनोद खन्ना पर थीं फिदा, आज गुमनाम है ये हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

नई दिल्ली. रीना रॉय ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने डेब्यू फिल्म से तो कुछ खास सफलता तो हासिल नहीं की थी, लेकिन साल 1976 में आई फिल्म ‘नागिन’ से वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. बहुत कम लोग जानते हैं कि रीना रॉय विनोद खन्ना को राजेश खन्ना जैसा स्टार मानती थीं.

बॉलीवुड में एक फिल्म में नागिन का रोल निभाकर लाइम लाइट लूटने वाली रीना रॉय आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपनी डेब्यू फिल्म के बाद साल साल 1973 में आई रोमांटिक कॉमेडी ‘जैसे को तैसा’ और साल 1975 में आई रोमांस-एक्शन फिल्म ‘जख्मी’ से भी उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी. लेकिन असली पहचान उन्हें नागिन से ही मिली थी.

ब्लॉकबस्टर देते ही इंडस्ट्री छोड़ गई थी टॉप एक्ट्रेस, ऋषि कपूर के साथ कर चुकीं काम, अमिताभ संग दी थी महाफ्लॉप

1976 में नागिन बनकर रातोंरात बनीं स्टार
फिल्म नागिन में लीड रोल निभाने वाली नई नवेली एक्ट्रेस रीना रॉय रातोंरात स्टार बन गई थीं. इस फिल्म मे्ं उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना मुरीद बना दिया था. इस मल्टीस्टारर फिल्म से उनकी किस्मत चमक उठी थी. इस फिल्म के बाद वह मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं. उन्होंने ना सिर्फ दर्शकों बल्कि मेकर्स के दिलों पर भी राज किया था.

ब्लॉकबस्टर देते ही इंडस्ट्री छोड़ गई थी टॉप एक्ट्रेस, ऋषि कपूर के साथ कर चुकीं काम, अमिताभ संग दी थी महाफ्लॉप

विनोद खन्ना के लुक पर थीं फिदा
70 और 80 के दशक में तो रीना रॉय को पर्दे पर देखते ही लोग खुशी से झूम उठते थे. इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हाल ही में कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थीं. इस दौरान विनोद खन्ना को लेकर उनसे सवाल किया गया था. तब रीना रॉय ने बताया था कि उस दौर में विनोद खन्ना बहुत हैंडसम हुआ करते थे. राजेश खन्ना के बाद मैंने उन्हें ही देखा जिनके लिए लड़कियों की लाइन लग जाती थी.

शत्रुघ्न सिन्हा से खूब हुए थे अफेयर के चर्चे
उस दौर में शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर के भी खूब चर्चे होते थे. दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पत्नी पूनम सिन्हा और को-स्टार रीना रॉय के साथ अपने दोहरे रिश्ते के बारे में अक्सर कई बार खुलकर बात भी की हैं. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने ये तक कह दिया था कि आसान नहीं होता दोहरो रिश्ते में रहना.

बता दें कि रीना रॉय की जोड़ी हर हीरो के साथ हिट थी. साल 1980 की सुपरहिट फिल्म आशा में वह जितेंद्र के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म का एक गाना उस दौर में काफी पसंद किया गया था. गाना इतना पॉपुलर हुआ था कि हर जगह यही गाना सुनने को मिला करता था. ‘शीशा हो या दिल हो आखिर टूट जाता है…’ ये फिल्म तो हिट हुई थी. साथ में ये गाना भी सुपरहिट हो गया था.

Tags: Reena Roy, Shatrughan Sinha, Vinod Khanna

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment