Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बर्तनों की चमक बनाए रखना हर घर की जरूरत है, लेकिन अक्सर स्टील या अन्य बर्तनों पर जिद्दी दाग और काला पड़ जाना आम समस्या बन जाती है. बाजार में कई रसायनिक क्लीनर उपलब्ध हैं, लेकिन पुराने समय की दादी-नानी की घरेलू टिप्स न केवल असरदार हैं बल्कि बिलकुल प्राकृतिक और सुरक्षित भी हैं. नींबू, बेकिंग सोडा, सिरका, टमाटर और यहां तक कि इस्तेमाल की हुई चायपत्ती. इन सामान्य घरेलू सामग्री से आप अपने बर्तनों की चमक फिर से वापस ला सकते हैं. आइए जानते है तरीका…

जिद्दी दागों से परेशान? घर की ये चीज़ें करेंगी एकदम सफ़ाया, चमक उठेंगे बर्तन

स्टील के बर्तनों में जमी हुई गंदगी या काले निशान को साफ करने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए एक नींबू को आधा काट लें और उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें. अब इसे बर्तन पर अच्छी तरह रगड़ें और कुछ मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे बर्तन की जली हुई परत और काले निशान तुरंत साफ हो जाते हैं.

बर्तन चमकाने के घरेलू नुस्खे

सिरका और नमक के मिश्रण का प्रयोग बर्तन से काले निशान हटाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में सफेद सिरका और नमक मिलाएं. इस मिश्रण को जले हुए हिस्से पर लगाएं और 10 मिनट छोड़ दें, फिर स्क्रबर से रगड़ें. यह बर्तनों की जिद्दी कालिख को ढीला कर देता है और बर्तन नए जैसे हो जाते हैं.

बर्तन चमकाने के घरेलू नुस्खे

बर्तनों से जिद्दी दाग हटाने के लिए टमाटर के रस के साथ बेकिंग सोडा का प्रयोग किया जा सकता है. इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 2 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं. इसे काले पड़े हिस्से पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें. टमाटर में मौजूद एसिड दागों को चमक में बदल देता है.

बर्तन चमकाने के घरेलू नुस्खे

पुराने समय में दादी-नानी बर्तनों से जिद्दी दाग हटाने के लिए राख या राख की मिट्टी का उपयोग करती थीं. इसके लिए चूल्हे की राख में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं, इसे बर्तन पर लगाएं और थोड़ी देर बाद रगड़ें. यह सबसे पारंपरिक और असरदार तरीका है, जो बिना किसी रसायन के बर्तन की चमक लौटा देता है.

बर्तन चमकाने के घरेलू नुस्खे

बर्तन धोने वाले साबुन में बेकिंग सोडा मिलाकर बर्तन धोने से भी बर्तनों की चमक वापस आती है. इसके लिए 1 चम्मच डिशवॉश लिक्विड में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और स्पंज से इस मिश्रण से बर्तन साफ करें. इससे बर्तन की ऊपरी परत चमकदार और साफ दिखने लगेगी.

बर्तन चमकाने के घरेलू नुस्खे

इस्तेमाल की हुई चायपत्ती का यह फार्मूला भी बर्तन चमकाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है. इसके लिए चायपत्ती को उबालकर ठंडा करें, इस पानी को बर्तन पर डालकर 15 मिनट छोड़ दें, फिर स्क्रबर से साफ करें. चाय में मौजूद टैनिन मैल और कालिख को आसानी से हटा देता है.

बर्तन चमकाने के घरेलू नुस्खे

घर में रखे हुए मैदा या आटे और सिरके का प्रयोग बर्तन को साफ करने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए थोड़ा मैदा या गेहूं का आटा लें और उसमें सिरका मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को बर्तन पर लगाकर सूखने दें, फिर कपड़े से पोंछ दें. यह तरीका बर्तन की चमक बढ़ाने के लिए बेहतरीन है, खासकर पुराने स्टील के बर्तनों में.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जिद्दी दागों से परेशान? घर की ये चीज़ें करेंगी एकदम सफ़ाया, चमक उठेंगे बर्तन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment