Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Spot Fixing in IPL: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दोनों टीमें फिक्सिंग और बेटिंग के आरोप में बैन हो चुकी हैं. ये दो टीमें हैं चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स.

जिन 2 टीमों को फिक्सिंग के लिए बैन किया गया, आईपीएल 2025 से वही सबसे पहले बाहर हुईं, अब आगे क्या?

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी और आरआर के कोच राहुल द्रविड़. (PTI)

हाइलाइट्स

  • चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल प्लेऑफ से बाहर.
  • ये दोनों टीमें आईपीएल में फिक्सिंग के आरोप में पहले बैन हो चुकी हैं.
  • अब आईपीएल 2025 के खिताबी रेस में सिर्फ 8 टीमें बची हैं.

Spot Fixing in IPL: वह साल 2013 था जब राजस्थान रॉयल्स के एस. श्रीसंथ, अजीत चंदीला जैसे कुछ क्रिकेटर आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग करते पाए गए. टीवी रिप्ले में साफ दिखा कि कैसे एक गेंदबाज जानबूझकर नो बॉल करने के लिए पॉपिंग क्रीज से आगे निकल जाता है. वह इस नो बाल को फेंकने से पहले फिक्सर को तय संकेतों से इशारा भी देता है- जैसे रुमाल से चेहरा पोंछना या जूते के लेस बांधना. मामला शक के दायरे में आता है. जांच होती है तो जयपुर से आंच चेन्नई तक पहुंच जाती है. एक अन्य मामले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को भी ऐसी ही स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया जाता है. दोनों टीमों पर 2-2 साल का बैन लगा दिया जाता है. दो साल बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी हो जाती है. धोनी की टीम तो इसके बाद चैंपियन भी बनती है और अपनी खोई इज्जत कुछ हद तक वापस पाने में कामयाब रहती है. हालांकि, फिक्सिंग का यह दाग चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स से कभी हटने वाला है. अब 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हुईं तो स्पॉट फिक्सिंग का दौर याद आ गया.

8-8 मैच हारकर बाहर हुईं दो चैंपियन
आईपीएल 2025 में सबसे पहले प्लेऑफ से बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स. सीएसके अपने 10 में से आठ मुकाबले हार गई है और प्वाइंट टेबल में चार अंक के साथ सबसे नीचे है. लाख कोशिश के बावजूद सीएसके टॉप-4 में नहीं पहुंच सकती. राजस्थान रॉयल्स के पास एक मई तक उम्मीद की बारीक किरण बाकी थी. मुंबई इंडियन से हारने के बाद यह उम्मीद भी खत्म हो गई है. अब राजस्थान रॉयल्स अपने 11 में से आठ मैच हार चुकी है.

आईसीयू में सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल की बाकी आठ टीमें प्लेऑफ की रेस में अभी शामिल हैं. हालांकि इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति बेहद नाजुक है. उसे आईसीयू में ही समझिए. वह 9 में से 6 मैच हार चुकी है और पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर है. कोलकाता नाइटराइडर्स भी को भी बीमार ही समझिए. उसके भी ड्रिप लगी हुई है. अब यह वक्त तय करेगा कि केकेआर ड्रिप निकालकर मैदान पर उतरकर अपने सारे मैच जीत पाती है या नहीं क्योंकि एक भी हार उसे अगर-मगर के समीकरण में उलझा देगी. उसके अभी 10 मैचों से 9 अंक हैं.

अब प्लेऑफ की रेस में कौन आगे
आईपीएल प्लेऑफ की रेस में 6 टीमें जरूर दमदारी से मौजूद है. इनमें सबसे तगड़ा दावा मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) का है. ये दोनों इंट टेबल में 14 14 हासिल कर चुकी हैं. एक और जीत प्लेऑफ में इनकी जगह पक्की कर देगी. 13 अंकों के साथ पंजाब किंग्स भी मजबूत स्थिति में है. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स 12-12 अंकों के साथ इस रेस में मजबूती से मौजूद हैं. लखनऊ सुपरजाइंट्स के 10 मैच से 10 अंक हैं. अगर वह बाकी बचे 4 में से 3 मैच भी जीत ले तो प्लेऑफ में जगह बना लेगी.

homecricket

जिन 2 टीमों को फिक्सिंग के लिए बैन किया गया कभी, IPL 2025 से वही पहले बाहर हुई

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment